हमास ने सिनवार के मारे जाने की आधिकारिक पुष्टि की, हिजबुल्ला ने युद्ध के नए चरण का संकल्प लिया

हमास ने सिनवार के मारे जाने की आधिकारिक पुष्टि की, हिजबुल्ला ने युद्ध के नए चरण का संकल्प लिया

  •  
  • Publish Date - October 18, 2024 / 08:21 PM IST,
    Updated On - October 18, 2024 / 08:21 PM IST

यरूशलम, 18 अक्टूबर (एपी) हमास ने शुक्रवार को पुष्टि की कि उसका नेता याह्या सिनवार गाजा में इजराइली बलों के हमले में मारा गया है। चरमपंथी संगठन ने अपना यह रुख दोहराया कि एक साल पहले इजराइल से बंधक बनाए गए लोगों को तब तक नहीं छोड़ा जाएगा जब तक गाजा में संघर्ष विराम नहीं होता और इजराइली सैनिकों की वापसी नहीं होती।

कतर में रहने वाले सिनवार के सिपहसालार खलील अल-हैया ने कहा, ‘‘गाजा में हमलों के समाप्त होने और गाजा से सैनिकों की वापसी से पहले वो कैदी आपके पास नहीं लौटेंगे।’’

हैया ने अमेरिका, कतर और मिस्र की मध्यस्थता में हुई कई दौर की संघर्ष विराम वार्ता के दौरान समूह के प्रतिनिधिमंडल की अगुवाई की।

हमास ने बयान में सिनवार को नायक बताया है और कहा है कि ‘‘वह एक वीर शहीद के रूप में उभरे, आगे बढ़े और पीछे नहीं हटे, अपने हथियार लहराए, अग्रिम मोर्चे पर कब्जा करने वाली सेना से भिड़ गये और उसका सामना किया।’’

इजराइली सैनिकों के साथ बुधवार को हुई मुठभेड़ में सिनवार की मौत गाजा युद्ध के समीकरण को बदल सकती है। दूसरी ओर इजराइल दक्षिणी लेबनान में जमीनी सैनिकों के साथ हिजबुल्ला के खिलाफ अपने हमले को जारी रखे हुए है और देश के अन्य क्षेत्रों में हवाई हमले कर रहा है।

इजराइल-हमास युद्ध शुरू होने के बाद से हिजबुल्ला ने लगभग हर दिन इजराइल में रॉकेट दागे हैं।

हमास और हिजबुल्ला दोनों को ईरान का समर्थन प्राप्त है, जिसने सिनवार को शहीद बताया जो इजराइल को चुनौती देने के लिए दूसरों को प्रेरित कर सकता है।

इजराइल ने गाजा में हमास को राजनीतिक रूप से तबाह करने का संकल्प लिया है और सिनवार को मार गिराना सेना की शीर्ष प्राथमिकता में था।

घटनास्थल पर इजराइली सैनिकों द्वारा ली गई तस्वीरों में एक व्यक्ति का शव दिखाई दे रहा है जो सिनवार का लग रहा है जो मलबे में आधा दबा हुआ था तथा उसके सिर पर गहरा घाव था।

इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने बृहस्पतिवार रात सिनवार की मौत की घोषणा करते हुए अपने भाषण में कहा, ‘‘हमारा युद्ध अभी समाप्त नहीं हुआ है।’’

लेकिन इजराइल के सहयोगी देशों की सरकारों से लेकर गाजा के थके हुए निवासियों तक, कई लोगों ने उम्मीद जताई कि सिनवार की मौत युद्ध के अंत का मार्ग प्रशस्त करेगी।

इजराइल में गाजा में बंधक बनाए गए लोगों के परिवारों ने मांग की है कि इजराइल सरकार सिनवार की मौत को अपने प्रियजनों को वापस लाने के संबंध में बातचीत फिर शुरू करने के मार्ग के रूप में इस्तेमाल करे। गाजा में अभी करीब 100 बंधक हैं और इजराइल के अनुसार करीब 30 बंधक मारे जा चुके हैं।

उधर लेबनानी चरमपंथी समूह हिजबुल्ला ने शुक्रवार को इजराइली सैनिकों के खिलाफ लड़ाई का एक नया चरण शुरू करने की कसम खाई।

संयुक्त राष्ट्र में ईरान के मिशन ने सिनवार को श्रद्धांजलि देते हुए एक बयान जारी कर कहा कि वह इराकी नेता सद्दाम हुसैन के उलट युद्धभूमि में मारा गया है, छिपते हुए नहीं। हुसैन को फांसी दी गई थी।

एपी वैभव धीरज

धीरज