शरणार्थी शिविर पर इजराइली हमले में हमास अधिकारी की मौत

शरणार्थी शिविर पर इजराइली हमले में हमास अधिकारी की मौत

  •  
  • Publish Date - October 5, 2024 / 03:40 PM IST,
    Updated On - October 5, 2024 / 03:40 PM IST

यरूशलम, पांच अक्टूबर (एपी) उत्तरी लेबनान में एक शरणार्थी शिविर पर इजराइली हमले में हमास अधिकारी सईद अताल्ला अली और उनके परिवार की मौत हो गई है। हमास ने शनिवार को यह जानकारी दी।

यह हमला सुबह-सुबह हुआ।

इजराइल ने मंगलवार को लेबनान में चरमंथी संगठन हिजबुल्ला के खिलाफ जमीनी कार्रवाई शुरू कर दी।

इजराइली सेना ने जानकारी दी कि दक्षिणी लेबनान में संघर्ष में नौ सैनिक मारे गए हैं।

सात अक्टूबर, 2023 को हमास के इजराइल पर हमले के बाद से इजराइल और हिजबुल्ला के बीच लेबनान सीमा पर लगभग रोजाना गोलीबारी होती रही है। हमास के हमले में 1,200 इजराइली नागरिकों की मौत हो गई थी और 250 अन्य लोगों को बंधक बना लिया गया था।

स्थानीय स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार, एक साल की अवधि में गाजा में 41,000 से अधिक फलस्तीनी मारे गए जिनमें से आधे से अधिक महिलाएं और बच्चे हैं।

लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, तब से अब तक लेबनान में लगभग 2,000 लोग मारे जा चुके हैं जिनमें से अधिकांश 23 सितंबर के बाद मारे गए हैं।

हमास ने एक बयान में कहा कि शनिवार सुबह बेदावी स्थित शरणार्थी शिविर पर किये गये हमले के दौरान हमास की सैन्य शाखा (कस्साम ब्रिगेड) के अधिकारी सईद अताल्ला अली के घर को भी निशाना बनाया गया जिसमें अली के अलावा उसकी पत्नी शायमा अज्जम और उनकी दो बेटियां, जैनब और फातिमा की भी जान चली गई।

भाषा योगेश संतोष

संतोष