हैती: टैंकर ट्रक में विस्फोट में मरने वालों की संख्या बढ़कर 26 हुई

हैती: टैंकर ट्रक में विस्फोट में मरने वालों की संख्या बढ़कर 26 हुई

  •  
  • Publish Date - September 16, 2024 / 08:59 PM IST,
    Updated On - September 16, 2024 / 08:59 PM IST

पोर्ट ऑ प्रिंस, 16 सितंबर (एपी) दक्षिणी हैती में बीते सप्ताहांत पेट्रोल ले जा रहे एक टैंकर ट्रक में विस्फोट होने की घटना में मरने वालों की संख्या बढ़कर 26 हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

‘ले नोवेलिस्टे’ समाचार पत्र ने नागरिक सुरक्षा अधिकारियों के हवाले से रविवार को एक खबर में बताया कि कम से कम 40 अन्य लोग घायल हुए हैं और उनमें से छह लोगों को राजधानी पोर्ट-ऑ-प्रिंस में स्थानांतरित कर दिया गया है।

खबर के मुताबिक, अधिकारियों ने गंभीर रूप से झुलसे 12 अन्य लोगों को भी स्थानांतरित करने की योजना बनाई है। हैती की नागरिक सुरक्षा एजेंसी ने सोमवार तक घटना पर किसी तरह की कोई टिप्पणी नहीं की है।

शनिवार को दक्षिणी तटीय शहर मीरागोआने में ट्रक पलट जाने के कारण यह विस्फोट हुआ।

एपी जितेंद्र दिलीप

दिलीप