More than 100 people died in violence during football match in Guinea: गिनी। पश्चिमी अफ्रीकी देश गिनी में एक हैरान कर देने वाला वाकया सामने आया है। यहाँ एक फुटबॉल मैच के दौरान अम्पायर के गलत निर्णय से दोनों टीम के प्रशंसक आमने-सामने आ गए और उनके बीच जानकर हिंसा हुई। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस हिंसा की चपेट में आकर 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। मरने वालों में खिलाड़ियों के अलावा दर्शक भी शामिल है। इस पूरे हिंसा का वीडियो भी सोशल मेदिअय अपर जमकर वायरल हो रहा है।
Read More: संयुक्त राष्ट्र के शीर्ष न्यायालय में जलवायु परिवर्तन से संबंधित महत्वपूर्ण मामले की सुनवाई शुरू
More than 100 people died in violence during football match in Guinea: वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह अनियंत्रित भीड़ के बीच भगदड़ मची हुई है। लोग एक-दुसरे पर हमला कर रहे है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, गुस्साए प्रदर्शनकारियों ने स्थानीय पुलिस स्टेशन में भी तोड़फोड़ की और आग लगा दी।
Read Also: कनाडा का समाचार मीडिया ‘ओपनएआई’ पर कॉपीराइट उल्लंघन का मुकदमा कर रहा है, लेकिन क्या वे जीतेंगे?
More than 100 people died in violence during football match in Guinea: मीडिया में छपी ख़बरों के मुताबिक़ यह हिंसा मैच रेफरी की ओर से एक विवादित निर्णय देने के बाद शुरू हुई। इसके बाद फैंस भड़क गए और फिर जमकर हिंसा हुई।” स्थानीय मीडिया के मुताबिक यह मैच गिनी के जुंटा नेता ममादी डौंबौया के सम्मान में आयोजित एक टूर्नामेंट का हिस्सा था।
NEWS: At least 100 feared dead in Guinea due to soccer violence A football match in N’Zerekore turned tragic with fans clashing over a referee’s call. Hospitals overwhelmed, morgues full. This was part of a tournament for Guinea’s junta leader, Mamadi Doumbouya. pic.twitter.com/dEquGPbMOO
— Daniel Gabai (@DanielGabai_) December 2, 2024