Groom Kicked Bride Before wedding during dancing

जयमाला से पहले दूल्हे ने दुल्हन को मारी लात, देखकर दंग रह गए शादी में आए मेहमान, ताबड़तोड़ वायरल हो रहा वीडियो

जयमाला से पहले दूल्हे ने दुल्हन को मारी लात, देखकर दंग रह गए शादी में आए मेहमान! Groom Kicked Bride Before wedding during dancing

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:57 PM IST
,
Published Date: June 16, 2022 6:30 pm IST

नई दिल्ली: Groom Kicked Bride  सोशल मीडिया पर इन दिनों शादी से जुड़े वीडियो जमकर वायरल हो रहे हैं। वायरल वीडियो में कुछ शादी की रस्मों से जुड़े होते हैं तो कुछ ऐसे विवादित होते हैं जो रस्मों और रिवाजों के बीच दोनों पक्षों के बीच होता है। ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों जमकर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में दूल्हा-दुल्हन डांस करते हुए दिखाई दे रहे हैं, लेकिन इसी बीच ऐसा हो जाता है, जिसे देखकर शादी में आए सभी मेहमान दंग रह गए।

Read More: सीएम भूपेश ने इन लोगों के खाते में ट्रांसफर किए 10 करोड़ 90 लाख रूपए, जानें आपके अकाउंट में आया है पैसा या नहीं? 

Groom Kicked Bride  सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकेंगे कि ये दृश्य किसी विदेशी शादी का है। शादी संपन्न हो जाने के बाद दूल्हा और दुल्हन डांस के लिए मैदान में आते हैं। दोनों इस दौरान काफी खूबसूरत दिख रहे हैं और रोमांटिक धुन पर डांस करने लगते हैं। जल्दबाजी में दूल्हा एक स्टेप करता है लेकिन उसका पैर दुल्हन के मुंह पर लग जाता है। इसके बाद दुल्हन वहीं गिर पड़ती है। इस नजारे को देख हर किसी का होश उड़ा हुआ है।

Read More: सोशल मीडिया पर वायरल हुआ इस बॉलीवुड कपल का हनीमून वीडियो, समंदर के अंदर करते दिखे ये काम

जिस तरह ओवर कॉन्फिडेंट होकर दूल्हा शादी में डांस करता है वो उसके लिए काफी भारी पड़ गया है। सरेआम उसकी और दुल्हन की फजीहत हो गई। वीडियो को @NegrosConAtaud नाम के ट्विटर हैंडल पर अपलोड किया गया है। वीडियो को देख नेटिजन्स की हंसी छूट रही है और वो इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं देने से भी पीछे नहीं हट रहे हैं।

Read More: भोजपुरी फिल्म ‘ससुरा जिंदाबाद’ का फर्स्ट लुक जारी, पहली बार गणेश बाबू शुभि शर्मा के साथ करेंगे रोमांस

 
Flowers