यहां ट्रेन दुर्घटना में अब तक 57 लोगों की मौत, अभी और बढ़ सकता है मरने वालों का आंकड़ा

Death toll in Greek train tragedy rises to 57 दो ट्रेनों के बीच आमने-सामने की टक्कर में मरने वालों की संख्या बढ़कर 57 हो गई

  •  
  • Publish Date - March 3, 2023 / 07:20 AM IST,
    Updated On - March 3, 2023 / 07:21 AM IST

Greece Train Accident: मध्य ग्रीस में तीन दिन पहले दो ट्रेनों के बीच आमने-सामने की टक्कर में मरने वालों की संख्या बढ़कर 57 हो गई है, ग्रीक फायर सर्विस ने यह जानकारी दी है। ग्रीक फायर सर्विस के प्रवक्ता वासिलियोस वाथरकोगियानिस ने एक प्रेस ब्रीफिंग में बताया कि लारिसा शहर के पास अभी भी खोज और बचाव अभियान चल रहा है, मरने वालों की संख्या बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है।

Read more: विधानसभा में भाजपा ने किया जमकर हंगामा, कहा- ‘हमारे नेता के खिलाफ ऐसी भाषा का इस्तेमाल….’

ग्रीस के प्रधानमंत्री किरियाकोस मित्सोताकिस ने बुधवार शाम को टेलीविजन पर राष्ट्र को संबोधित करते हुए कहा कि ग्रीस की अब तक की सबसे भीषण ट्रेन दुर्घटना में पीड़ितों में ज्यादातर युवा थे।

समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, ग्रीक प्रधान मंत्री ने कहा कि देश के राज्य मंत्री गियोर्गोस गेरापेट्राइटिस, कोस्टास करमनलिस के इस्तीफे के बाद, वसंत में होने वाले आम चुनाव तक संक्रमणकालीन बुनियादी ढांचा और परिवहन मंत्री के रूप में काम करेंगे।

Read more: यहां 31 मार्च तक लगाई गई धारा 144, अवैध रूप से भीड़ इकठ्ठा करने की रहेगी प्रतिबंध, जानें क्या है वजह 

Greece Train Accident: दुर्घटना के कारणों की पूरी तरह से जांच करने और रेलवे परियोजनाओं के कार्यान्वयन में देरी की जांच करने के लिए विशेषज्ञों की एक स्वतंत्र, क्रॉस-पार्टी कमेटी भी स्थापित की जाएगी। मित्सोताकिस ने कहा कि राष्ट्रीय रेलवे के दो अधिकारियों ने इस्तीफा दे दिया है।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें