governor left twitter

यहां के गवर्नर ने छोड़ा ‘Twitter’, कहा- इसका इस्तेमाल नफरत फैलाने और भड़काने के लिए किया जाता है….

governor left twitter : यहां के गवर्नर ने छोड़ा 'Twitter', कहा- इसका इस्तेमाल नफरत फैलाने और भड़काने के लिए किया जाता है....

Edited By :  
Modified Date: December 6, 2022 / 07:13 AM IST
,
Published Date: December 6, 2022 7:02 am IST

बर्लिन : governor left ‘Twitter’ : जर्मनी के लोअर सेक्सोनी राज्य के गवर्नर स्टीफन वेल ने सोमवार को ट्विटर छोड़ने की घोषणा करते हुए कहा कि इस माइक्रोब्लॉगिंग साइट का इस्तेमाल ‘नफरत फैलाने और भड़काने’ के लिए किया जा रहा है। विशेषज्ञों ने आगाह किया है कि अगर ट्विटर के नए मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) एलन मस्क निलंबित अकाउंट को बहाल करते हैं तो यहूदी-विरोधी नफरत फैलाने वाली सामग्री में वृद्धि होगी। यूरोपीय संघ के एक शीर्ष अधिकारी ने पिछले हफ्ते मस्क से आग्रह किया कि वे सोशल साइट की अवैध सामग्री के जोखिम को कम करें।

Read More : MCD Election: एग्जिट पोल में दिखा ‘AAP’ का जलवा, बीजेपी-कांग्रेस का नहीं चला जादू

जर्मनी के उत्तरी हिस्से में 80 लाख निवासियों के राज्य लोअर सेक्सोनी के गवर्नर वेल ने कहा कि मंगलवार को उनका अकाउंट हटा दिया जाएगा। उन्होंने अंतिम ट्वीट में लिखा, ‘‘नियंत्रण की कमी और अपर्याप्त सत्यापन की वजह से तेजी से नफरत फैलाने और उकसाने, फर्जी सूचना और साजिश के सिद्धांतों का प्रसार हो रहा है।’’ जर्मन समाचार एजेंसी ‘डीपीए’ के मुताबिक राज्य सरकार का ट्विटर अकाउंट भी हटा दिया जाएगा। चांसलर ओलाफ स्कोल्ज के एक प्रवक्ता ने कहा कि संघीय सरकार अभी भी इसके विकल्पों पर विचार कर रही है।

Read More : मस्जिद में होगा हनुमान चालीसा का पाठ, नहीं करने देने पर करेंगे आत्मदाह… बढ़ाई गई सुरक्षा

वेल के फैसले के बारे में पूछे जाने पर प्रवक्ता स्टीफन हेबेस्ट्रेट ने बर्लिन में संवाददाताओं से कहा कि मस्क द्वारा ट्विटर के अधिग्रहण के बाद सरकार ‘‘बहुत करीबी नजर रखे हुए है।’’ हेबेस्ट्रेट ने कहा, ‘‘हम अब भी गौर कर रहे हैं कि चीजें कैसे आकार लेती हैं। हम सामूहिक तौर पर विचार करेंगे कि हमें इस सोशल साइट पर रहना चाहिए या नहीं।’’

Read More : आज इन तीन राशियों पर मेहरबान होंगे हनुमान, ऊॅ अं अंगारकाय नमः के जाप से बनेंगे धनवान

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers