Google Server Down : Youtube and Chrome is not working

Google Server Down : Google के सर्वर डाउन..! यूजर्स ने की सोशल मीडिया पर शिकायत, कामकाज हुआ प्रभावित

Google Server Down : Google यूजर्स को जीमेल, सर्च इंजन, यूट्यूब और अन्य सेवाओं को यूज करने में काफी दिक्कत आ रही है।

Edited By :  
Modified Date: August 12, 2024 / 11:25 PM IST
,
Published Date: August 12, 2024 11:12 pm IST

Google Server Down : नई दिल्ली। कुछ दिन पहले माइक्रोसॉफ्ट का सर्वर डाउन हुआ था। वहीं गूगल से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है। दुनिया भर में Google यूजर्स को जीमेल, सर्च इंजन, यूट्यूब और अन्य सेवाओं को यूज करने में काफी दिक्कत आ रही है। यह मामला 12 अगस्त को दुनियाभर में विंडोज बंद होने के बाद सामने आया है। डाउनडिटेक्टर जिसने इस समस्या को सबसे पकड़ा है।

read more : Wife Affair with Lover : गन्ने के खेत में कांड..! पति को छोड़ दूसरे मर्द के साथ पत्नी की रंगरलियां, गांव के एक युवक के सामने खुल गया राज और फिर.. 

Google Server Down : जानकारी के अनुसार सबसे पहले ईटी के आसपास Google आउटेज की रिपोर्ट आई जिसमें लोगों ने सर्च इंजन को यूज न कर पाने के बारे में बताया है। हालांकि अभी तक इसके कारण का पता नहीं लग पाया है। लेकिन अमेरिका में जहां लोगों ने अपना दिन शुरू ही किया था, ऐसे में गूगल का डाउन होना एक बड़ी समस्या बन गया है।

गूगल सर्वर डाउन

सोशल मीडिया यूजर्स ने बताया कि गूगल, जीमेल और यूट्यूब चलाने में सबसे ज्यादा दिक्कत अमेरिका के लॉस एंजिल्स और न्यूयॉर्क शहर में देखी गई। इसके अलावा ह्यूस्टन, सैन फ्रांसिस्को, डलास, बोस्टन और शिकागो में भी कई जगह थोड़े समय के लिए लोग ऑनलाइन सेवा का लाभ नहीं उठा सके। एक अमेरिकी यूजर CraigMason ने X पर लिखा, “ऑफिस में इंटरनेट काम नहीं कर रहा है, इसका पता लगा रहा हूं। ओह, पता चला कि केवल Google ही डाउन है।”

गूगल न चलने की दिक्कत

अमेरिका में सबसे ज्यादा ऑनलाइन सेवाओं के यूज न करने की शिकायत आई। 57% लोगों के सामने गूगल न चलने की दिक्कत थी। जबकि 31 फीसदी लोगों को कोई भी वेबसाइट चलाने में परेशानी हुई। अमेरिका, ब्रिटेन, यूरोप, एशिया और दक्षिण अमेरिका के कुछ हिस्सों से लोगों ने सोशल मीडिया पर शिकायत की कि वे हाई स्पीड इंटरनेट वाले स्थानों पर भी खराब इंटरनेट की समस्या झेल रहे हैं। ऑफिसों में भी इंटरनेट काम नहीं कर रहा था।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp