Google CEO Sundar Pichai said big thing about pm modi

पीएम मोदी से मिले Google CEO सुंदर पिचाई, कहा – उनकी सोच वक्त से काफी आगे

PMModi In USA:  सुंदर पिचाई ने कहा कि अमेरिका की राजकीय यात्रा के दौरान पीएम मोदी से मिलना सम्मान की बात है। पिचाई ने कहा कि हमने पीएम को

Edited By :  
Modified Date: June 24, 2023 / 07:58 AM IST
,
Published Date: June 24, 2023 7:58 am IST

नई दिल्ली : PMModi In USA: पीएम मोदी की अमेरिकी यात्रा आज समाप्त हो गई। अब पीएम मोदी मिस्त्र के लिए रवाना हो गए। इससे पहले उन्होंने वाशिंगटन डीसी में रोनाल्ड रीगन सेंटर में भारतीयों को संबोधित किया। इस दौरान मोदी-मोदी के नारे लगते रहे। यात्रा के समाप्त होने पर पीएम ने कहा कि एक बहुत ही विशेष अमेरिकी दौरा समाप्त हुआ। पीएम मोदी ने गूगल के CEO सुंदर पिचाई, बोइंग के सीईओ, माइक्रोसॉफ्ट सीईओ सत्या नडेला, एप्पल सीईओ टिम कुक के साथ मीटिंग की।सुंदर पिचाई का कहना है कि डिजिटल इंडिया पर पीएम मोदी का विजन वक्त के काफी आगे का है। कई देश अब उस दिशा में सोच रहे हैं। उनका अनुसरण कर रहे हैं। सुंदर पिचाई ने मोदी सरकार के प्रमुख अभियान ‘डिजिटल इंडिया’ के लिए प्रधानमंत्री के दृष्टिकोण की भी सराहना की।

यह भी पढ़ें :  PMModi In USA: मिस्र के लिए रवाना पीएम मोदी, यूएस को दिल से दिया धन्यवाद, अमेरिका में बनाए कई बड़े रिकॉर्ड 

पीएम मोदी की सोच वक्त से आगे

PMModi In USA:  सुंदर पिचाई ने कहा कि अमेरिका की राजकीय यात्रा के दौरान पीएम मोदी से मिलना सम्मान की बात है। पिचाई ने कहा कि हमने पीएम को बताया है कि Google भारत के डिजिटलीकरण कोष का निवेश कर रहा है। हम गिफ्ट सिटी गुजरात में अपना वैश्विक फिनटेक ऑपरेशन सेंटर खोलने का ऐलान कर रहे हैं। पीएम मोदी की तारीफ में पिचई ने कहा कि उनकी सोच वक्त से काफी आगे है। मैं खुद इसे एक ब्लू प्रिंट की तरह देखता हूं, हर देश को इसे फॉलो करना चाहिए।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers