सांसदों के लिए अच्छी खबर.. एक हफ्ते में करना पड़ेगा मात्र इतने घंटे काम, यहां प्रस्ताव को मिली मंजूरी

सांसदों के लिए अच्छी खबर.. एक हफ्ते में करना पड़ेगा मात्र इतने घंटे काम, यहां प्रस्ताव को मिली मंजूरी

  •  
  • Publish Date - April 12, 2023 / 11:44 AM IST,
    Updated On - April 12, 2023 / 11:46 AM IST

सैंटियागो : MPs will have to work for 40 hours : चिली की संसद ने अगले पांच साल में कार्य सप्ताह को 45 घंटे से घटाकर 40 घंटे करने संबंधी विधेयक को मंगलवार को भारी बहुमत से मंजूरी दे दी। इस फैसले की वाम नेतृत्व वाली सरकार ने प्रशंसा की और इसे कर्मचारियों के अधिकारों के हित में बताया। तीन सप्ताह पहले सीनेट द्वारा सर्वसम्मति से मंजूरी मिलने के बाद यह विधेयक निचले सदन में 14 के मुकाबले 127 मतों से पारित हुआ। राष्ट्रपति गेब्रियल बोरिक के इस कानून पर एक मई से पहले हस्ताक्षर करने की संभावना है।

Read More : Mahindra Group के पूर्व चेयरमैन Keshub Mahindra का निधन, छोड़ गए 1.2 अरब डॉलर की संपत्ति…

MPs will have to work for 40 hours : बोरिक ने मार्च 2022 में कार्यभार संभालने से पहले अपने चुनाव प्रचार के दौरान इस संबंध में कानून बनाने का वादा किया था। श्रम मंत्री जेनेट जारा ने मतदान के बाद कहा, ‘‘हां, श्रमिकों के अधिकारों को आगे बढ़ाने के लिए बदलाव किए जा सकते हैं। यह कदम कानून पेश किए जाने के छह साल बाद उठाया गया है।’’ यह दूसरी बार है, जब चिली ने कार्य सप्ताह में कटौती को मंजूरी दी है। इससे पहले, 2005 में ऐसा किया गया था, जब कार्य सप्ताह को 48 घंटे से घटाकर 45 घंटे कर दिया गया था।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें