Goat stolen from veteran cricketer's house

दिग्गज क्रिकेटर के घर से बकरा हुआ चोरी, बकरीद पर देनी थी कुर्बानी, पुलिस तलाश में जुटी

आशंका जताई जा रही है कि चोरी की वारदात तड़के करीब तीन बजे हुई जब बकरों की पहरेदारी करने वाला नौकर सो रहा था।

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:51 PM IST
,
Published Date: July 9, 2022 5:46 am IST

इस्लामाबाद। देश में बकरीद को लेकर तैयारी चल रही है। इस बीच चोरी की बड़ी वारदात सामने आई है। आरोपियों ने इस बार दिग्गज क्रिकेटर के घर को निशाना बनाया है। दरअसल अज्ञात आरोपियों ने पाकिस्तानी विकेटकीपर बल्लेबाज कामरान अकमल के घर से उनका बकरा चोरी कर लिया गया है। क्रिकेटर ने बकरीद पर कुर्बानी देने के लिए खरीदा था, लेकिन दो दिन पहले ही चोरी हो गई।

यह भी पढ़ें:  शिक्षिका ने बच्चे को जड़ा तमाचा, गाल पर बन गया निशान, कलेक्टर ने दिए जांच के आदेश

शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज किया है। जानकारी के अनुसार अकमल के परिवारवालों ने एक दिन पहले छह बकरों को कुर्बानी के लिए लाया था। लाहौर में अपने निजी हाउसिंग सोसाइटी के बाहर उन्हें एक साथ बांध दिया था। आशंका जताई जा रही है कि चोरी की वारदात तड़के करीब तीन बजे हुई जब बकरों की पहरेदारी करने वाला नौकर सो रहा था।

यह भी पढ़ें:  Amazon में इन गेजेट्स पर मिल रहा 60% तक का डिस्काउंट, जल्द खरीदें नहीं तो खत्म हो जाएगी सेल

90 हजार थी कीमत

अकमल के पिता मोहम्मद अकमल के अनुसार लापता बकरा इन छह बकरों में सबसे अच्छा था और उसकी कीमत 90,000 रुपये थी। क्रिकेटर के परिवार को आश्वासन दिया गया है कि बकरे को बरामद कर लिया जाएगा और दोषियों को हाउसिंग सोसाइटी के सुरक्षा गार्ड जल्द पकड़ लेंगे।

और भी है बड़ी खबरें…

 
Flowers