वैश्विक कार्रवाई वैश्विक महत्वाकांक्षा के अनुरूप होनी चाहिए : प्रधानमंत्री मोदी

वैश्विक कार्रवाई वैश्विक महत्वाकांक्षा के अनुरूप होनी चाहिए : प्रधानमंत्री मोदी

  •  
  • Publish Date - September 23, 2024 / 10:13 PM IST,
    Updated On - September 23, 2024 / 10:13 PM IST

(फोटो के साथ)

संयुक्त राष्ट्र, 23 सितंबर (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को साइबर, समुद्र, अंतरिक्ष जैसे नए क्षेत्रों में संघर्ष और आतंकवाद का मुद्दा संयुक्त राष्ट्र में उठाते हुए कहा कि इन मुद्दों पर वैश्विक कार्रवाई वैश्विक महत्वाकांक्षा के अनुरूप होनी चाहिए।

इजराइल-हमास युद्ध और यूक्रेन संकट सहित दुनिया भर में जारी संघर्षों की पृष्ठभूमि में संयुक्त राष्ट्र के ‘भविष्य के शिखर सम्मेलन’ में प्रधानमंत्री ने यह टिप्पणी की।

मोदी ने कहा कि आतंकवाद वैश्विक शांति और सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा बना हुआ है।

उन्होंने कहा कि साइबर, समुद्र और अंतरिक्ष संघर्ष के नए क्षेत्र बनकर उभर रहे हैं। प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘इन सभी मुद्दों पर मैं इस बात पर जोर दूंगा कि वैश्विक कार्रवाई वैश्विक महत्वाकांक्षा से मेल खानी चाहिए।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मानवता की सफलता हमारी सामूहिक शक्ति में निहित है, युद्ध के मैदान में नहीं।’’

भाषा आशीष अविनाश

अविनाश