एविग्नन (फ्रांस), 19 दिसंबर (एपी) फ्रांस की एक अदालत ने देश के सनसनीखेज बलात्कार मामले में बृहस्पतिवार को गिसेले पेलिकॉट के पूर्व पति को बलात्कार और उसके खिलाफ अन्य सभी आरोपों में दोषी करार दिया।
एविग्नन की अदालत के मुख्य न्यायाधीश रोजर अराता ने इस मामले में अपना फैसला सुनाया, हालांकि उन्होंने अभी सजा नहीं सुनाई है। दोषी को 20 साल तक की कैद हो सकती है।
पांच न्यायाधीशों की पीठ मामले में चार दर्जन से अधिक पुरुषों के खिलाफ फैसला सुना रही है, जिन पर पेलिकॉट के साथ बलात्कार और यौन उत्पीड़न का आरोप है। यह एक ऐसा बर्बर मामला है, जिसने पिछले कई महीनों में देश को बुरी तरह हिलाकर रख दिया है।
जिन लोगों पर मुकदमा चल रहा है, उनमें डोमिनिक पेलिकॉट भी शामिल है, जो गिसेले का पूर्व पति है। डोमिनिक ने स्वीकार किया है कि उसने कई वर्षों तक अपनी पत्नी को नशीली दवाओं की मदद से बेहोशी की हालत में रखा ताकि वह अजनबी लोगों को बुलाकर गिसेले का बलात्कार करवा सके और पीड़िता के साथ दुर्व्यवहार का वीडियो बना सके।
एपी शफीक नरेश
नरेश