नई दिल्लीः Girl marries her own brother भारत में भाई-बहन के रिश्ते को बेहद खास और पवित्र रिश्ता माना जाता है। यहां दोनों के बीच शादी का प्रचलन नहीं है। चाहे वह चचेरे भाई ही क्यों न हो। लेकिन आज हम आपकों एक खास शादी के बारें में बताने जा रहे है, जिसे जानकर आप भी हैरान हो जाएंगे। दरअसल, दक्षिण पश्चिम आयरलैंड की रहने वाली चंटल कीले ने अपने चचेरे भाई से शादी की है। चंटल कीले ने खुद इसका खुलासा किया है।
Girl marries her own brother ‘द सन’ की रिपोर्ट के मुताबिक दक्षिण पश्चिम आयरलैंड की रहने वाली चंटल कीले की उम्र 18 साल है, उन्होंने अपने चचेरे भाई जिम से शादी की। चंटल ट्रैवलर हैं। चंटल की फैमिली ने जिम को 40 से 98 लाख के बीच दहेज दिया। इस शादी में शादी के लिए जो पार्टी आयोजित हुई थी, उसमें पूरे टाउन को ही आमंत्रित किया गया था।
Read more : चमकने वाली है इन तीन राशि वालों की किस्मत, मिलेगा छप्पर फाड़ पैसा, गुरु-शुक्र होंगे मेहरबान
शादी में चंटल ने ट्रैवलर की पसंदीदा थेलेमा मेडिन ड्रेस पहनी, जिस पर कम से कम 20 हजार क्रिस्टल थे। इस दौरान कपल ने बेस्पोक बार्बी केक काटकर जश्न मनाया। बता दें कि ब्रिटेन और आयरलैंड में कजिन से शादी करना कानूनी रूप से वैध है। इस दौरान शादी में दुल्हन चंटल के साथ 7 ब्राइड्समेड मौजूद रहीं। वहीं, जिम ने वेडिंग लिस्ट में 73 बेस्ट मैन को आमंत्रित किया।