कीव, चार नवंबर (भाषा) जर्मनी की विदेश मंत्री अन्नालेना बैरबॉक सोमवार को औचक यात्रा पर यूक्रेन की राजधानी कीव पहुंचीं। ऐसा प्रतीत होता है कि यह अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव की पूर्व संध्या पर यूक्रेन के प्रति यूरोपीय समर्थन का प्रदर्शन है।
माना जा रहा है कि अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के नतीजों से यूक्रेन पर हमला करने वाले रूस के प्रति अमेरिका की नीति में बदलाव आ सकता है।
जर्मनी, अमेरिका के बाद यूक्रेन का दूसरा सबसे बड़ा हथियार आपूर्तिकर्ता है। बैरबॉक ने वादा किया है कि यूक्रेन का समर्थन करने की उनके देश की नीति में कोई बदलाव नहीं आएगा।
जर्मन समाचार एजेंसी डीपीए के मुताबिक उन्होंने कहा, ‘‘दुनिया भर के कई साझेदारों के साथ जर्मनी यूक्रेन के साथ मजबूती से खड़ा है। हम यूक्रेन के निवासियों को तब तक समर्थन देंगे जब तक उन्हें हमारी जरूरत है ताकि वे न्यायपूर्ण शांति के अपने रास्ते पर आगे बढ़ सकें।’’
यूक्रेन-रूस युद्ध इस समय अहम मोड़ पर है क्योंकि रूसी सेना युद्ध के मैदान में धीरे-धीरे बढ़त हासिल कर रही है और सर्दियों से पहले यूक्रेनी के विद्युत ग्रिड को निशाना बना रही है।
एपी धीरज अविनाश
अविनाश