जर्मन चांसलर ओलाफ शोल्ज ढाई साल बाद यूक्रेन पहुंचे

जर्मन चांसलर ओलाफ शोल्ज ढाई साल बाद यूक्रेन पहुंचे

  •  
  • Publish Date - December 2, 2024 / 01:47 PM IST,
    Updated On - December 2, 2024 / 01:47 PM IST

कीव, दो दिसंबर (एपी) जर्मन चांसलर ओलाफ शोल्ज ने सोमवार को ढाई साल से अधिक समय के बाद पहली बार यूक्रेन का दौरा किया।

कुछ सप्ताह पहले ही यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ फोन पर बात करने के लिए शोल्ज की आलोचना की थी।

उनकी यह पहल ऐसे समय में की गई है जब इस बारे में कयास लगाए जा रहे हैं कि यूक्रेन के लिए अमेरिका के नव निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का नया प्रशासन कितना मायने रखता है।

शोल्ज ने कहा कि, जेलेंस्की के साथ अपनी बैठक में वह इस महीने अतिरिक्त सैन्य आपूर्ति की घोषणा करेंगे।

उन्होंने कहा, ‘‘यूक्रेन, जर्मनी पर भरोसा कर सकता है – हम जो करते हैं वहीं कहते हैं और जो कहते हैं वो करते हैं।’’

भाषा

यासिर वैभव

वैभव