गाजा-मिस्र सीमा पर नियंत्रण बना रहेगा: इजराइल

गाजा-मिस्र सीमा पर नियंत्रण बना रहेगा: इजराइल

  •  
  • Publish Date - January 22, 2025 / 07:15 PM IST,
    Updated On - January 22, 2025 / 07:15 PM IST

यरूशलम, 22 जनवरी (एपी) इजराइल ने कहा है कि वह हमास के साथ युद्ध विराम के पहले चरण के दौरान मिस्र और गाजा पट्टी के बीच रफाह सीमा पर नियंत्रण बनाए रखेगा।

प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के कार्यालय द्वारा बुधवार को जारी एक बयान में उन खबरों का खंडन किया गया कि फलस्तीनी प्राधिकरण सीमा को नियंत्रित करेगा।

इसमें कहा गया है कि हमास से संबद्ध न होने वाले स्थानीय फलस्तीनी सीमा पर केवल पासपोर्ट पर मुहर लगाएंगे।

इस युद्ध विराम का चौथा दिन है तथा इससे युद्धग्रस्त गाजा में कम से कम छह सप्ताह के लिए शांति स्थापित होने तथा इजराइल की ओर से बंदी बनाए गए सैकड़ों फलस्तीनी लोगों के बदले में हमास द्वारा बंधक बनाए गए 33 लोगों को रिहा किए जाने की उम्मीद है।

बयान में कहा गया है कि यूरोपीय संघ के पर्यवेक्षक सीमा की निगरानी करेंगे, जिसे इजराइली सैनिकों ने घेर लिया है। इजराइल सभी लोगों और सामानों की आवाजाही को भी मंजूरी देगा।

पिछले साल मई में इजराइल ने रफाह सीमा के गाजा वाले हिस्से पर कब्जा कर लिया था, जिस वजह से उसे यह बंद करना पड़ा था। वार्ता में मुख्य मध्यस्थ रहे मिस्र ने मांग की है कि गाजा वाले हिस्से पर फलस्तीनी लोगों का नियंत्रण हो।

युद्ध तब शुरू हुआ जब सात अक्टूबर 2023 को हमास के नेतृत्व वाले आतंकवादियों ने इजराइल पर हमला कर दिया था जिसमें लगभग 1,200 लोग मारे गए थे और लगभग 250 का अपहरण कर लिया गया था।

लगभग 100 बंधक अब भी गाजा में हैं जबकि शेष को रिहा कर दिया गया, बचा लिया गया या उनके शव बरामद कर लिए गए।

एपी देवेंद्र रंजन

रंजन