Gas leak at the international airport, 39 people have fallen ill so far

Gas Leak at Airport In Malaysia: इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर हुई गैस लीक, अब तक 39 लोग हुए बीमार, इलाज जारी

Gas Leak at Airport In Malaysia : विमान इंजीनियरिंग सुविधा में गैस रिसाव के बाद लगभग 39 लोग बीमार पड़ गए। इस मामले की जानकारी देते हुए

Edited By :   Modified Date:  July 5, 2024 / 10:56 AM IST, Published Date : July 5, 2024/10:56 am IST

नई दिल्ली : Gas Leak at Airport In Malaysia: मलेशिया के कुआलालंपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आई है। यहां गुरुवार को विमान इंजीनियरिंग सुविधा में गैस रिसाव के बाद लगभग 39 लोग बीमार पड़ गए। इस मामले की जानकारी देते हुए अग्निशमन विभाग ने कहा कि, गैस रिसाव से उड़ान में कोई बाधा नहीं आई। सेलंगोर राज्य अग्निशमन विभाग ने कहा कि, उसे सुबह 11.23 बजे (स्थानीय समय) दक्षिणी सहायता क्षेत्र सेपांग एयरक्राफ्ट इंजीनियरिंग सुविधा में केमिकल रिसाव के बारे में एक आपातकालीन कॉल मिली जिसके बाद टीम को राहत कार्य के लिए भेजा गया था।

यह भी पढ़ें : Success Mantras By Jaya Kishori: ‘कर्म करने के बाद फल की अपेक्षा करों, उसकी चिंता नहीं’.. जया किशोरी के ये मन्त्र बदल देगी आपकी पूरी लाइफ

काम करने वाले लोग हुए प्रभावित

Gas Leak at Airport In Malaysia:  अग्निशमन विभाग ने एक बयान में कहा कि, यह इंजीनियरिंग सुविधा यात्री टर्मिनल से अलग है और गैस से प्रभावित लोग वहां काम करने वाली तीन कंपनियों के लिए काम करते थे। विभाग ने बताया कि 39 लोगों ने चक्कर आने और जी मिचलाने की शिकायत की, जिनमें से 14 को उपचार के लिए एयर डिजास्टर यूनिट में भेजा गया, जबकि एक को अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस बयान में कहा गया कि सार्वजनिक सुरक्षा के लिए कोई बड़ा खतरा नहीं है। विभाग ने बताया कि बाद में केमिकल की पहचान मिथाइल मरकैप्टन के रूप में की गई, जिसे गंधक के रूप में तरलीकृत पेट्रोलियम गैस में मिलाया गया था, जो सुविधा में एक अप्रयुक्त टैंक से आ रहा था।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp