चीन के बंदरगाह शहर तियान्जिन में गैस विस्फोट, तीन लापता |

चीन के बंदरगाह शहर तियान्जिन में गैस विस्फोट, तीन लापता

चीन के बंदरगाह शहर तियान्जिन में गैस विस्फोट, तीन लापता

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:46 PM IST
,
Published Date: July 19, 2022 2:16 pm IST

बीजिंग, 19 जुलाई (एपी) उत्तरी चीन के बंदरगाह शहर तियान्जिन में मंगलवार को एक इमारत का कुछ हिस्सा ढहने के बाद गैस विस्फोट हो गया, जिसमें 11 लोग घायल हो गए और तीन का कोई पता नहीं है।

घटना की जांच की जा रही है, लेकिन माना जा रहा है कि इमारत के कमजोर हो जाने के चलते यह हादसा हुआ।

छह मंजिला इमारत की तीन मंजिलें धराशायी हो गईं। आधिकारिक समाचार एजेंसी ‘शिन्हुआ’ ने बताया कि तीन मंजिलों के धराशायी होने के बाद सुबह करीब सवा सात बजे विस्फोट हुआ।

घटनास्थल से ली गई तस्वीरों में इमारत की ऊपरी मंजिलें धंसी हुई दिखाई दे रही हैं, लेकिन पड़ोसी इकाइयों को कोई स्पष्ट नुकसान नहीं हुआ है।

तियान्जिन रेल मार्ग से बीजिंग से लगभग एक घंटे की दूरी पर स्थित है और लंबे समय से चीन के सबसे विकसित शहरों में शुमार है।

इस शहर में 2015 में एक रासायनिक गोदाम में भीषण विस्फोट होने से 173 लोग मारे गए थे, जिनमें अधिकतर अग्निशमन कर्मी और पुलिस अधिकारी शामिल थे।

एपी मनीषा पारुल

पारुल

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers