लंदन, 21 जनवरी (एपी) प्रधानमंत्री केअर स्टॉर्मर ने मंगलवार को कहा कि एक डांस क्लास में तीन लड़कियों की हत्या के मद्देनजर यह जरूरी हो गया है कि ब्रिटेन में नागरिकों की सुरक्षा के तरीके में ‘मौलिक बदलाव’ होना चाहिए।
स्टॉर्मर ने कहा कि सरकार को उन ‘कठिन सवालों’ का भी जवाब देना होगा कि जुलाई में साउथपोर्ट के समुद्र तटीय शहर में तीन लड़कियों की चाकू मारकर हत्या करने से पहले हिंसा के प्रति जुनूनी नाबालिग को रोकने में अधिकारी कैसे विफल रहे।
प्रधानमंत्री ने टेलीविजन पर एक बयान में कहा कि एक्सेल रुदाकुबाना के मामले में हुई लापरवाही का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी गयी है।
रुदाकुबाना ने अन्य आठ बच्चों, उनके प्रशिक्षक और एक राहगीर को घायल कर दिया था।
रुदाकुबाना (18) ने लिवरपूल क्राउन अदालत में मुकदमे के पहले दिन सोमवार को अपना दोष स्वीकार कर लिया और उसे बृहस्पतिवार को सजा सुनाई जाएगी।
रुदाकुबाना के दोषी होने की दलील का मतलब है कि निष्पक्ष सुनवाई सुनिश्चित करने के लिए जो विवरण जनता से छिपाए गए थे, अब उन्हें सामने लाया जा सकता है।
इस विवरण में इस बात का भी जिक्र है कि रुदाकुबाना जब 13 और 14 वर्ष का था तो उसे सरकार के चरमपंथ रोधी कार्यक्रम में तीन बार भेजा गया था तथा वह कई राज्य एजेंसियों के संपर्क में था। उसके बावजूद एजेंसियों इस खतरे को पहचानने में विफल रहीं।
एपी जितेंद्र नरेश
नरेश