निर्णायक चुनाव से कुछ दिन पहले फ्रांस की सरकारी प्रवक्ता पर चुनाव प्रचार के दौरान हमला

निर्णायक चुनाव से कुछ दिन पहले फ्रांस की सरकारी प्रवक्ता पर चुनाव प्रचार के दौरान हमला

  •  
  • Publish Date - July 4, 2024 / 04:35 PM IST,
    Updated On - July 4, 2024 / 04:35 PM IST

पेरिस, चार जुलाई (एपी) संसदीय चुनाव से कुछ ही दिन पहले, फ्रांसीसी सरकार की प्रवक्ता प्रिस्का थेवेनोट पर चुनाव प्रचार के दौरान हमला होने की खबर है। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

प्रधानमंत्री गेब्रियल अट्टल ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर कहा, मैक्रों के नेतृत्व वाले मध्यमार्गी गठबंधन एनसेंबल की उम्मीदवार थेवेनोट, उनकी सहायक और एक पार्टी कार्यकर्ता सात जुलाई को होने वाले चुनाव से पहले बुधवार रात पेरिस के पास चुनावी पोस्टर लगा रहे थे, तभी एक समूह ने उन पर हमला कर दिया।

मीडिया की खबरों में बताया गया कि थेवेनोट घायल नहीं हुई हैं और वह अपना प्रचार जारी रखेंगी, लेकिन उनकी सहायक और पार्टी कार्यकर्ता को अस्पताल ले जाया गया। अभी यह स्पष्ट नहीं है कि उसे किस तरह की चोट आयी है।

अभियोजक कार्यालय ने कहा कि उसने एक सरकारी अधिकारी पर हमला मामले की जांच शुरू कर दी है, लेकिन हमले के पीछे क्या मकसद था, इसका कोई संकेत नहीं दिया।

अभियोजकों ने बताया कि तीन नाबालिगों सहित चार लोग इस संबंध में हिरासत में लिए गए हैं।

एपी प्रशांत नरेश

नरेश