फ्रांस: संसदीय चुनाव में पिछले चार दशक में सर्वाधिक मतदान होने की संभावना

फ्रांस: संसदीय चुनाव में पिछले चार दशक में सर्वाधिक मतदान होने की संभावना

  •  
  • Publish Date - July 7, 2024 / 09:05 PM IST,
    Updated On - July 7, 2024 / 09:05 PM IST

पेरिस, 7 जुलाई (एपी) फ्रांस में संसदीय चुनाव के लिए रविवार को दूसरे दौर का मतदान समाप्त होने में केवल तीन घंटे बचे हैं और अब तक 59.71 प्रतिशत मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग कर चुके हैं। इस आंकड़े के हिसाब से 1981 के बाद देश में सर्वाधिक मतदान होने की संभावना है।

अधिकारियों के अनुसार, समग्र मतदान चार दशकों में सबसे अधिक होने की राह पर है। यह स्थानीय समयानुसार रात आठ बजे बंद हो जाएगा।

फ्रांस में हो रहे मध्यावधि चुनाव में मरीन ले पेन की धुर दक्षिणपंथी पार्टी नेशनल रैली के ऐतिहासिक जीत हासिल करने या त्रिशंकु संसद की संभावना जताई जा रही है।

एपी

नेत्रपाल नरेश

नरेश