फ्रांस की धुर दक्षिणपंथी पार्टी ने कहा – स्पष्ट बहुमत मिलने पर ही वह सरकार का नेतृत्व करेगी

फ्रांस की धुर दक्षिणपंथी पार्टी ने कहा - स्पष्ट बहुमत मिलने पर ही वह सरकार का नेतृत्व करेगी

  •  
  • Publish Date - July 2, 2024 / 09:01 PM IST,
    Updated On - July 2, 2024 / 09:01 PM IST

पेरिस, दो जुलाई (एपी) फ्रांस की धुर दक्षिणपंथी पार्टी ‘नेशनल रैली’ की नेता मरीन ले पेन ने मंगलवार को कहा कि उनका दल रविवार को होने वाले दूसरे दौर के चुनाव में स्पष्ट बहुमत मिलने के बाद ही सरकार का नेतृत्व करेगा।

जॉर्डन बार्डेला के नेतृत्व वाली पार्टी ने 30 जून को हुए संसदीय चुनाव के पहले दौर में सबसे ज्यादा मत हासिल किए थे, लेकिन उसे इतने वोट नहीं मिले थे कि वह जीत का दावा कर सके।

पेन ने सरकारी प्रसारक ‘फ्रांस इंटर’ के साथ मंगलवार को एक साक्षात्कार में कहा, “ अगर हम काम नहीं कर सकते तो हम सरकार में जाना स्वीकार नहीं कर सकते हैं।”

उन्होंने कहा, ‘‘ यह हमारे मतदाताओं के साथ विश्वासघात होगा।”

फ्रांस में दो चरणों में हो रहा संसदीय चुनाव सात जुलाई को संपन्न होगा।

एपी नोमान सुभाष

सुभाष