उत्तर-पश्चिम पाकिस्तान में आतंकवादियों के साथ झड़प में चार पुलिसकर्मियों की मौत

उत्तर-पश्चिम पाकिस्तान में आतंकवादियों के साथ झड़प में चार पुलिसकर्मियों की मौत

  •  
  • Publish Date - October 14, 2024 / 10:47 PM IST,
    Updated On - October 14, 2024 / 10:47 PM IST

पेशावर, 14 अक्टूबर (भाषा) पाकिस्तान के अशांत उत्तर-पश्चिमी क्षेत्र में सोमवार को जिला पुलिस मुख्यालय पर हमला करने वाले आतंकवादियों के साथ भीषण झड़प में चार पुलिसकर्मियों की मौत हो गयी। इस घटना में पांच आतंकवादी भी मारे गए। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।

तहरीक-ए-तालिबान (टीटीपी) के आतंकवादियों ने खैबर-पख्तूनख्वा के बन्नू जिले में पुलिस लाइन पर हमला किया जिसके बाद भीषण झड़प हुई।

अधिकारी ने बताया कि झड़प में चार पुलिसकर्मियों की मौत हो गयी, वहीं पांच आतंकवादी भी मारे गए।

हमलावरों ने पुलिस मुख्यालय परिसर में घुसने का प्रयास किया था।

टीटीपी ने हमले की जिम्मेदारी लेते हुए दावा किया कि इसमें कई हमलावर शामिल थे।

जिला पुलिस मुख्यालय पर हमला करने वाले सभी पांच आतंकवादियों के सफाए के बाद टीटीपी से संबद्ध हमलावरों के खिलाफ अभियान समाप्त हो गया।

भाषा शुभम अविनाश

अविनाश