Four people killed in shooting at a Georgia school

गोलियों की बौछार से दहला हाई स्कूल, चार लोगों की मौत, कई घायल, पूरे दफ्तर में मचा हड़कंप

Four people killed in shooting at a Georgia school: गोलियों की बौछार से दहला हाई स्कूल, चार लोगों की मौत, कई घायल, पूरे दफ्तर में मचा हड़कंप

Edited By :  
Modified Date: September 5, 2024 / 06:32 AM IST
,
Published Date: September 5, 2024 6:32 am IST

विंडेर: Four people killed in shooting at a Georgia school जॉर्जिया के एक हाई स्कूल में बुधवार को हुई गोलीबारी की घटना में चार लोगों की मौत हो गई और कम से कम नौ अन्य घायल हो गए। स्थानीय शेरिफ कार्यालय ने यह जानकारी दी। बैरो काउंटी शेरिफ कार्यालय ने एक बयान में कहा कि स्कूल को बंद कर दिया गया है और इस सिलसिले में एक संदिग्ध को हिरासत में लिया गया है।

Read More: #SarkarOnIBC24: विवाद और कंगना रनौत! बीजेपी के पूर्व विधायक ने अपनी ही पार्टी की सांसद को घेरा…जानें मामला 

Four people killed in shooting at a Georgia school बयान के अनुसार, सुबह लगभग साढ़े दस बजे कई कानून प्रवर्तन एजेंसियों के अधिकारियों और अग्निशमन कर्मियों को कथित गोलीबारी की सूचना के बाद हाई स्कूल भेजा गया। जॉर्जिया के गवर्नर ब्रायन केम्प ने एक बयान में कहा, ‘‘मैंने अपालाची हाई स्कूल में हुई घटना पर कार्रवाई करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिये हैं और सभी जॉर्जियाई लोगों से आग्रह करता हूं कि वे बैरो काउंटी और पूरे राज्य में छात्रों की सुरक्षा के लिए प्रार्थना करें।’’

Read More: #SarkarOnIBC24: फिर भाजपामय हुए नंदकुमार साय.. कल CM तो आज प्रदेश अध्यक्ष से की मुलाक़ात.. क्या मिलेगा सरकार-संगठन में कोई पद?.. देखे रिपोर्ट

एफबीआई के अटलांटा कार्यालय ने एक बयान में कहा, ‘‘एफबीआई अटलांटा बैरो काउंटी के अपालाची हाई स्कूल में मौजूदा स्थिति से अवगत है। हमारे अधिकारी स्थानीय कानून प्रवर्तन के साथ समन्वय और सहायता करने के लिए घटनास्थल पर हैं।’’

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो