Bomb explosion in Car: उपचुनाव प्रचार अभियान के दौरान कार में बम विस्फोट, चार लोगों की मौत, सीनेट के पूर्व सदस्य भी थे मौजूद

Bomb explosion in Car: उपचुनाव प्रचार अभियान के दौरान कार में बम विस्फोट, चार लोगों की मौत, सीनेट के पूर्व सदस्य भी थे मौजूद

  •  
  • Publish Date - July 3, 2024 / 10:02 PM IST,
    Updated On - July 3, 2024 / 10:03 PM IST

Bomb explosion in Car: पेशावर। पाकिस्तान के अशांत उत्तर पश्चिमी क्षेत्र में रिमोट-कंट्रोल के जरिये एक कार में किए गए विस्फोट में पूर्व सांसद और तीन अन्य की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि विस्फोट अफगानिस्तान की सीमा से लगे आदिवासी बहुल जिले मामोंड बाजौर के दामादोला क्षेत्र में हुआ।

Read More: Sarkari Naukri 2024: ESIC में नौकरी पाने का सुनहरा अवसर, इन पदों पर निकली वैकेंसी, मिलेगी मोटी सैलरी 

पुलिस के अनुसार विस्फोट के समय पाकिस्तानी संसद के उच्च सदन सीनेट के पूर्व सदस्य हिदायतुल्ला उपचुनाव में अपने भतीजे नजीबुल्ला खान के प्रचार अभियान के सिलसिले में वहां मौजूद थे। बता दें कि पीके 22 प्रांतीय विधानसभा क्षेत्र में 12 जुलाई को उपचुनाव होना है। खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के मुख्यमंत्री अली अमीन गंडापुर और मुख्य सचिव नदीम असलम चौधरी ने विस्फोट की निंदा की है।

Read More: Ladki Bahin Yojana Beneficiaries: ‘लाडकी बहिन’ योजना में बड़ा बदलाव, अब ये महिलाएं भी कर सकेंगी आवेदन, यहां देखें पात्रता 

राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने भी हमले की निंदा करते हुए पूर्व सीनेटर तथा अन्य लोगों की मौत पर शोक व्यक्त किया। समाचार पत्र ‘द न्यूज इंटरनेशनल’ की खबर के अनुसार हिदायतुल्ला 2012 से 2018 और फिर 2018 से 2024 तक सीनेट के निर्दलीय सदस्य रहे थे। इसके अलावा वह उच्च सदन की विमानन संबंधी स्थायी समिति के अध्यक्ष और राष्ट्रीय आतंकवाद रोधी प्राधिकरण (एनएसीटीए) के सदस्य भी रहे थे।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp