Four members of Mumbai's Tripathi family dies in Nepal plane crash

विमान दुर्घटना में मुंबई के एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत, परिवार में शोक की लहर

विमान दुर्घटना में मुंबई के एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत, परिवार में शोक की लहर! Four members of same family dies in Nepal plane crash

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:14 PM IST
,
Published Date: May 31, 2022 1:14 am IST

काठमांडू: Nepal plane crash नेपाल के पर्वतीय मुस्तांग जिले में रविवार को तारा एअर की विमान दुर्घटना में एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गयी है। इसी तरह महाराष्ट्र में ठाणे के त्रिपाठी परिवार के चार सदस्यों की भी इस हादसे में मौत हो गयी है।

Read More: ग्राहक बनकर पहुंची पुलिस ने किया सेक्स रैकेट का खुलासा, आपत्तिजनक हालत में मिली दो लड़कियां 

Nepal plane crash ‘द हिमालयन टाइम्स’ की खबर के मुताबिक, टीनमाने भांझयांग के निवासी गणेश नारायण श्रेष्ठ (52), उनकी पत्नी रश्मि श्रेष्ठ (48) और दो बेटियों रोजिना (23) तथा रबीना (20) ने इस दुर्घटना में जान गंवा दी है।

Read More: दिल्ली में भीषण तूफान ने मचाई तबाही, दो लोगों की मौत, सैकड़ों पेड़ टूटे, गाड़ियां हुई डैमेज 

बहरहाल, पुलिसकर्मियों ने परिवार के सभी सदस्यों की मौत की पुष्टि नहीं की है लेकिन मुस्तांग के मुख्य जिला अधिकारी नेत्र प्रसाद शर्मा ने कहा कि विमान में सवार सभी 22 लोगों की मौत हो गयी है और 21 शव बरामद कर लिए गए हैं।

Read More: विधानसभा में सपा अध्यक्ष ने सुनाया राहुल गांधी से जुड़ा किस्सा, सदन में गुंजे ठहाके

 
Flowers