रूस के हमले में कीव में चार लोगों की मौत

रूस के हमले में कीव में चार लोगों की मौत

  •  
  • Publish Date - January 18, 2025 / 02:07 PM IST,
    Updated On - January 18, 2025 / 02:07 PM IST

कीव, 18 जनवरी (एपी) रूस ने शनिवार तड़के यूक्रेन की राजधानी कीव पर ड्रोन और मिसाइलों से हमला किया जिसमें कम से कम चार लोग मारे गए।

यूक्रेन की वायु सेना के अनुसार रूस ने 39 ड्रोन और चार बैलेस्टिक मिसाइलें दागीं।

यूक्रेनी हवाई रक्षा बलों ने दो मिसाइल और 24 ड्रोन को मार गिराया। एक बयान में कहा गया कि 14 ड्रोन सिम्युलेटर के बारे में भी कोई जानकारी नहीं है।

‘कीव सिटी मिलिट्री एडमिनिस्ट्रेशन’ के प्रमुख तैमूर तकाचेंको ने बताया कि शेवचेनकिव्स्की जिले में एक मिसाइल के गिरने से चारों की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि देसन्यांस्की जिले में भी मिसाइलों का मलबा गिर रहा है।

कीव के महापौर विटाली क्लिट्स्को ने कहा कि शेवचेनकिव्स्की जिले में घरों की खिड़कियां टूट गईं और एक आवासीय भवन के प्रवेश द्वार पर धुआं उठ रहा है , साथ ही एक जल आपूर्ति पाइपलाइन भी क्षतिग्रस्त हो गई।

एपी शोभना रंजन

रंजन