पीटर्सबर्ग (अमेरिका), 14 अगस्त (एपी) वर्जीनिया स्टेट यूनिवर्सिटी में मंगलवार देर रात गोलीबारी की घटना में चार लोग घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि इस मामले में कई लोग संदिग्ध हैं।
चेस्टरफील्ड काउंटी पुलिस ने एक विज्ञप्ति में बताया कि अधिकारियों ने रिचमंड के दक्षिण में स्थित विश्वविद्यालय में रात 12.30 बजे गोलीबारी की सूचना पर कार्रवाई की और पाया कि चार लोगों को गोली लगी है। पुलिस ने बताया कि चारों को अस्पताल ले जाया गया और उनकी हालत खतरे से बाहर है।
विश्वविद्यालय की प्रवक्ता ग्वेन विलियम्स डैंड्रिज के अनुसार कक्षाएं अगले सप्ताह शुरू होंगी, लेकिन नए छात्र इस सप्ताह ही परिसर में पहुंच गए हैं।
काउंटी और विश्वविद्यालय पुलिस जांच कर रही है। पुलिस ने बताया कि किसी भी अधिकारी ने हथियार का प्रयोग नहीं किया।
विश्वविद्यालय की वेबसाइट के अनुसार, विश्वविद्यालय में लगभग 4,000 छात्र नामांकित हैं।
एपी वैभव पवनेश
पवनेश
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
इजराइल के हवाई हमले में गाजा पट्टी में 11 लोगों…
60 mins ago