उत्तरी बांग्लादेश में हिंदुओं की संपत्ति को नुकसान पहुंचाने, तोड़फोड़ के आरोप में चार लोग गिरफ्तार

उत्तरी बांग्लादेश में हिंदुओं की संपत्ति को नुकसान पहुंचाने, तोड़फोड़ के आरोप में चार लोग गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - December 14, 2024 / 06:56 PM IST,
    Updated On - December 14, 2024 / 06:56 PM IST

ढाका, 14 दिसंबर (भाषा) उत्तरी बांग्लादेश के सुनामगंज जिले में हिंदू समुदाय के घरों व दुकानों तथा स्थानीय लोकनाथ मंदिर में तोड़फोड़ कर उसे नुकसान पहुंचाने के आरोप में कानून प्रवर्तन एजेंसियों ने शनिवार को चार लोगों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने 12 नामजद सहित 150 से 170 लोगों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया है।

अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार के कार्यालय से यहां जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, इस महीने की शुरुआत में सुनामगंज जिले के दोराबाजार इलाके में तोड़फोड़ करने के आरोप में अलीम हुसैन (19), सुल्तान अहमद राजू (20), इमरान हुसैन (31) और शाहजहां हुसैन (20) को गिरफ्तार किया गया है।

सरकारी समाचार एजेंसी बांग्लादेश संबाद संस्था (बीएसएस) ने प्रेस विज्ञप्ति के हवाले से बताया कि सुनामगंज जिले के रहने वाले आकाश दास ने तीन दिसंबर को फेसबुक पर एक पोस्ट किया, जिससे जिले में तनाव फैल गया। हालांकि, उसने पोस्ट को हटा दिया लेकिन उसके ‘स्क्रीनशॉट’ का व्यापक रूप से प्रसार किया गया, जिससे इलाके में हिंसा भड़क गई।

प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक, स्थानीय पुलिस ने दास को तुरंत गिरफ्तार कर लिया लेकिन उसकी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उसे दूसरे थाने में स्थानांतरित कर दिया गया।

प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि उसी दिन, भीड़ ने हिंदू समुदाय के घरों, दुकानों और स्थानीय लोकनाथ मंदिर में तोड़फोड़ की और उन्हें नुकसान पहुंचाया।

जिला पुलिस अधीक्षक, उपायुक्त और सेना के जवान मौके पर पहुंचे तथा हालात को काबू किया।

बीएसएस की खबर के मुताबिक, पुलिस ने घटना में शामिल आरोपियों की पहचान कर ली है और शनिवार को 12 लोगों को नामजद करते हुए 150 से 170 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया।

भाषा जितेंद्र सुभाष

सुभाष