Former Suzuki Chairman Passes Away: सुजुकी मोटर्स के पूर्व चेयरमैन Osamu Suzuki का हुआ निधन, 94 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

Former Suzuki Chairman Passes Away: ऑटोमोबाइल कंपनी सुजुकी मोटर्स के पूर्व चेयरमैन ओसामु सुजुकी का 94 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है।

  •  
  • Publish Date - December 27, 2024 / 03:39 PM IST,
    Updated On - December 27, 2024 / 04:37 PM IST

नई दिल्ली : Former Suzuki Chairman Passes Away: जापान की प्रमुख ऑटोमोबाइल कंपनी सुजुकी मोटर्स के पूर्व चेयरमैन ओसामु सुजुकी का 94 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है। ओसामु लंबे वक्त से लिंफोमा (रक्त कैंसर) से पीड़ित थे। वह अपने पीछे अपनी पत्नी और तीन बच्चों को छोड़ गए हैं। ओसामु सुजुकी की निधन की खबर आने के बाद ऑटोमोबाइल जगत में शोक की लहर दौड़ गई है। ओसामु सुजुकी ने 40 से अधिक वर्षों तक कंपनी का नेतृत्व किया और 2021 में चेयरमैन पद से सेवानिवृत्त हुए। उनके नेतृत्व में सुजुकी मोटर एक वैश्विक ऑटोमेकर के रूप में स्थापित हुई।

ओसामु सुजुकी का जन्म 30 जनवरी 1930 को गिफू प्रांत के गेरो में हुआ। वह एक किसान परिवार के चौथे बेटे थे। राजनीति में करियर बनाने की इच्छा रखने वाले ओसामु की जिंदगी तब बदली जब उनकी शादी सुजुकी परिवार में हुई। इसके बाद उन्होंने सुजुकी मोटर को अपना करियर और जीवन समर्पित कर दिया।

यह भी पढ़ें : Manmohan Singh Passed Away : मनमोहन सिंह के बॉडीगार्ड रह चुके हैं योगी सरकार के ये मंत्री, पूर्व पीएम की गाड़ियों को लेकर किया बड़ा खुलासा 

ओसामु सुजुकी की संघर्ष से शिखर तक पहुंचने की कहानी

Former Suzuki Chairman Passes Away: ओसामु ने टोक्यो की चुओ यूनिवर्सिटी से कानून की पढ़ाई की। पढ़ाई के दौरान उन्होंने जूनियर हाई स्कूल में शिक्षक और नाइट गार्ड के रूप में काम किया। 1953 में स्नातक होने के बाद उन्होंने बैंक में नौकरी शुरू की, लेकिन शादी के बाद सुजुकी मोटर से जुड़ गए। 1978 में कंपनी के प्रेसिडेंट बनने के बाद उन्होंने सुजुकी को एक नई ऊंचाई पर पहुंचाया। उनकी नेतृत्व शैली दृढ़ता और तेजी से निर्णय लेने पर आधारित थी। उन्होंने छोटे और किफायती वाहनों पर फोकस करते हुए कंपनी को भारत जैसे बड़े बाजार में अग्रणी बनाया।

यह भी पढ़ें : Saurabh Sharma Case Me Bada Khulasa : ‘बनना चाहता था IAS..’ सौरभ शर्मा की जान को खतरा, दोस्त ने किया बड़ा खुलासा, इन शहरों से भी सबूत जुटा रही ED.. 

चुनौतियों से भरा हुआ था ओसामु का जीवन

Former Suzuki Chairman Passes Away: ओसामु का मानना था, “रुकने का मतलब हारना है।” उनकी इसी सोच ने कंपनी को 40 से अधिक वर्षों तक सफलता दिलाई। हालांकि उनका कार्यकाल चुनौतियों से भरा था। 2016 में, कंपनी ने वाहन ईंधन दक्षता परीक्षण में अनधिकृत तरीकों का उपयोग करने की बात स्वीकार की, जिससे एक बड़ा विवाद खड़ा हुआ। ओसामु ने इसके लिए सार्वजनिक रूप से माफी मांगी और खुद के वेतन में कटौती की।

1. ओसामु सुजुकी का निधन कब हुआ?

ओसामु सुजुकी का निधन 94 वर्ष की आयु में हुआ, और वह लंबे समय से लिंफोमा (रक्त कैंसर) से पीड़ित थे।

2. ओसामु सुजुकी का योगदान सुजुकी मोटर्स के लिए क्या था?

ओसामु सुजुकी ने 40 से अधिक वर्षों तक सुजुकी मोटर्स का नेतृत्व किया। उनके नेतृत्व में, सुजुकी ने वैश्विक स्तर पर अपनी पहचान बनाई और विशेष रूप से छोटे और किफायती वाहनों के निर्माण पर ध्यान केंद्रित किया, जिससे कंपनी को भारत जैसे बड़े बाजारों में सफलता मिली।

3. ओसामु सुजुकी के जीवन में क्या प्रमुख चुनौतियाँ थीं?

ओसामु सुजुकी के जीवन में कई चुनौतियाँ आईं, जिनमें 2016 का विवाद शामिल है, जब कंपनी ने वाहन ईंधन दक्षता परीक्षण में अनधिकृत तरीके अपनाने की बात स्वीकार की। इस विवाद में उन्होंने सार्वजनिक रूप से माफी मांगी और अपने वेतन में कटौती की।

4. ओसामु सुजुकी का जन्म कब हुआ था?

ओसामु सुजुकी का जन्म 30 जनवरी 1930 को जापान के गिफू प्रांत के गेरो में हुआ था।

5. ओसामु सुजुकी का निधन सुजुकी मोटर्स के लिए क्या अर्थ रखता है?

ओसामु सुजुकी का निधन सुजुकी मोटर्स के लिए एक बड़ी क्षति है। उन्होंने कंपनी को एक वैश्विक ऑटोमेकर के रूप में स्थापित किया और उनके नेतृत्व में सुजुकी ने कई महत्वपूर्ण मील के पत्थर हासिल किए।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp