स्मिथबर्ग (अमेरिका), 20 नवंबर (एपी) मेरीलैंड-पेनसिल्वेनिया में पुलिस ने कार से चार लोगों के शव बरामद किए हैं। उनमें एक की पहचान बर्खास्त किए गए पुलिस अधिकारी के तौर पर की गई है।
पढ़ें- ‘बैल कितना भी अड़ियल क्यों न हो, किसान अपना खेत जुतवा ही लेता है’, मोदी सरकार पर संजय राउत का तंज
मेरीलैंड राज्य पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने एक वक्तव्य जारी करके बताया कि रॉबर्ट विकोसा (41) और छह तथा सात साल की उसकी दो बेटियां कार की पिछली सीट पर मृत पायी गईं। विकोसा बाल्टिमोर काउंटी का पूर्व पुलिस अधिकारी था और दोनों राज्यों में गुंडागर्दी करने के आरोप में वांछित था।
पुलिस ने बताया कि कार की चालक सीट पर मृत पायी गई महिला की शिनाख्त टिया बायनम (35) के तौर पर की गई है। वह काउंटी पुलिस की निलंबित पुलिस अधिकारी थी।
पढ़ें- IG, DIG अफसरों की नई पदस्थापना, 3 IPS अफसरों को प्रोफार्मा पदोन्नति.. देखिए पूरी सूची
अदालती दस्तावेजों में कहा गया है कि विकोसा की पत्नी ने पुलिस ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उसके पति ने पेनसिल्वेनिया के योक में घर पर उसके साथ मारपीट की थी।
पढ़ें- इंदौर का पंच, लगातार 5वीं बार देश का सबसे स्वच्छ शहर बना, भोपाल को 7वीं रैंक
इसके बाद से ही पुलिस विकोसा की तलाश कर रही थी। विकोसा की पत्नी बच्चियों के लेकर अलग रह रही थी।
Follow us on your favorite platform: