इस्लामाबाद। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को एकाउंटेबिलिटी कोर्ट अल-अजिजिया मिल केस में सात साल कैद की सजा सुनाई है। साथ ही, 2.5 मिलियन का जुर्माना भी लगाया है। अदालत ने उन्हें एक अन्य मामले फ्लैगशिप इन्वेस्टमेंट रेफरेंस में बरी कर दिया है।
इससे पहले पिछले हफ्ते न्यायाधीश मोहम्मद अर्षद मलिक ने शरीफ के खिलाफ फ्लैगशिप इन्वेस्टमेंट और अल अजीजिया मामलों में सुनवाई पूरी कर लेने के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया था। उच्चतम न्यायालय ने शरीफ के खिलाफ चल रहे भ्रष्टाचार के शेष दो मामलों के निपटारे के लिए सोमवार(24 दिसंबर) की अंतिम तारीख तय की थी। शरीफ फैसले से एक दिन पहले रविवार को लाहौर से इस्लामाबाद पहुंचे।
यह भी पढ़ें : विधानसभा चुनाव खत्म होते ही अब छात्र संघ चुनाव की मांग, एबीवीपी ने दी प्रदेशभर में आंदोलन की चेतावनी
बता दें कि 28 जुलाई 2017 को पनामा पेपर्स केस में सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद बीते सितंबर महीने में शरीफ के खिलाफ तीन मुकदमे शुरू किए गए थे। 28 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट ने शरीफ को प्रधानमंत्री पद के अयोग्य घोषित कर दिया था। शरीफ परिवार के खिलाफ भ्रष्टाचार के मामले अल-अजीजिया स्टील मिल्स, फ्लैगशिप इन्वेस्टमेंट लिमिटेड और एवेनफील्ड प्रोपर्टीज से जुड़े हैं।
बाइडन ने रूसी ऊर्जा क्षेत्र पर नए प्रतिबंध लगाए
5 hours ago