नई दिल्ली : Imran Khan Obscene audio : पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री का विवादों से पुराना नाता रहा है। इमरान हर बार किसी न किसी बात को लेकर विवादों में घिरे रहते हैं। एक बार फिर उनके साथ ऐसा ही कुछ हुआ है। इमरान खान एक ऑडियो क्लिप के वायरल होने के बाद एक और विवाद में फंस गए हैं। इस ऑडियो में कथित तौर पर एक महिला के साथ फोन पर अश्लील बातें कर रहे हैं। हालांकि ऑडियो की प्रामाणिकता अभी भी सवालों के घेरे में है। वहीं खान की पार्टी ने इस ऑडियो को फर्जी करार दिया है।
Imran Khan Obscene audio : दरअसल, दो भाग वाली इस ऑडियो क्लिप को पाकिस्तानी पत्रकार सैयद अली हैदर ने अपने यूट्यूब चैनल पर शेयर किया है। ऑडियो क्लिप में इमरान खान नाम के शख्स को एक महिला से अभद्र भाषा में बात करते हुए सुना जा सकता है। कुछ पाकिस्तानी न्यूज पोर्टल ने दावा किया है कि लीक हुआ ऑडियो पाकिस्तान पीएमओ (प्रधानमंत्री कार्यालय) का है। कुछ पाकिस्तानी पत्रकारों ने दावा किया है कि ऑडियो में आवाज वास्तव में इमरान खान की ही है। पत्रकार हमजा अजहर सलाम ने एक ट्वीट में कहा, “खान साहब अपने निजी जीवन में जो चाहें कर सकते हैं, लेकिन मुझे उम्मीद है कि वह खुद को पूरी उम्माह के लिए किसी तरह के रोल मॉडल मुस्लिम नेता के रूप में पेश करना बंद कर देंगे।”
यह भी पढ़ें : Latest price of petrol diesel : महंगाई की मार, हैरान कर सकते है पेट्रोल डीजल के नए दाम
Imran Khan Obscene audio : एक रिपोर्ट के अनुसार, एक फेसबुक वीडियो में पत्रकार मंसूर अली खान ने दावा किया कि वह लीक हुए ऑडियो में अज्ञात महिला के बारे में जानते हैं, हालांकि उसका नाम लेने से परहेज कर रहे हैं। पाकिस्तानी पत्रकार नैला इनायत ने कहा, ‘कथित अश्लील कॉल लीक मामले में इमरान खान इमरान हाशमी बन गए हैं।’
Imran Khan Obscene audio : इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) ने ऑडियो क्लिप को “फर्जी” करार दिया है। पीटीआई नेता डॉ अर्सलान खालिद ने कहा, “पीटीआई अध्यक्ष के राजनीतिक विरोधी नकली ऑडियो और वीडियो बनाने से परे नहीं सोच सकते हैं।”
Imran Khan Obscene audio : गौरतलब है कि अक्टूबर में भी इमरान खान का एक कथित ऑडियो सामने आया था, जिसमें उन्हें सांसदों की खरीद-फरोख्त करते सुना गया। जिसमें वह अप्रैल में संसद में अविश्वास मत से बाहर किए जाने से पहले खुद पर होने वाली कार्रवाई से बचने का प्रयास करते देखा गया था। कथित तौर पर पूर्व प्रधानमंत्री की एक एक और ऑडियो क्लिप लीक हुई थी। जिसमें उन्हें मार्च 2022 में वाशिंगटन में पाकिस्तान के राजदूत द्वारा भेजे गए एक गुप्त संदेश के बारे में बात करते हुए सुना गया था, जिसमें उन्हें सत्ता से बेदखल करने की योजना थी।
जो बाइडन ने अपने पुत्र हंटर को माफ करने से…
4 hours ago