पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने राष्ट्रीय सुलह का आह्वान किया

पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने राष्ट्रीय सुलह का आह्वान किया

  •  
  • Publish Date - December 1, 2024 / 08:06 PM IST,
    Updated On - December 1, 2024 / 08:06 PM IST

लाहौर, एक दिसंबर (भाषा) पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के उपनेता शाह महमूद कुरैशी ने अपनी पार्टी और सत्तारूढ़ गठबंधन के बीच तनाव के बीच देश में राजनीतिक स्थिरता हासिल करने के लिए राष्ट्रीय सुलह और राष्ट्रीय आम सहमति की वकालत की है।

डॉन अखबार में छपी खबर के मुताबिक दो बार विदेश मंत्री रह चुके कुरैशी ने अडियाला जेल में बंद पार्टी के संस्थापक इमरान खान से मुलाकात की अनुमति देने की भी मांग की ताकि वह राष्ट्रीय सुलह और राष्ट्रीय आम सहमति के प्रति अपना दृष्टिकोण प्रस्तुत कर सकें।

खान और कुरैशी दोनों फिलहाल जेल में बंद हैं।

कुरैशी (68)को पिछले साल अगस्त में गोपनीयता अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया था, क्योंकि उन्होंने अमेरिका में पाकिस्तानी दूतावास द्वारा विदेश मंत्रालय को भेजे गए आधिकारिक दस्तावेज की गोपनीयता भंग की थी।

लाहौर में आतंकवाद विरोधी अदालत में शनिवार को पेश होने के बाद मीडिया से बात करते हुए कुरैशी ने उम्मीद जताई कि सभी दलों के राजनीतिक रूप से समझदार लोग राष्ट्रीय संवाद में भूमिका निभाएंगे, क्योंकि उनकी पार्टी पर प्रतिबंध से स्थिति और जटिल हो जाएगी।

भाषा धीरज नरेश

नरेश