नेपाल के पूर्व गृह मंत्री को सहकारी घोटाला मामले में छह दिन की हिरासत में भेजा गया

नेपाल के पूर्व गृह मंत्री को सहकारी घोटाला मामले में छह दिन की हिरासत में भेजा गया

  •  
  • Publish Date - October 20, 2024 / 08:42 PM IST,
    Updated On - October 20, 2024 / 08:42 PM IST

(शिरीष बी. प्रधान)

काठमांडू, 20 अक्टूबर (भाषा) नेपाल की एक जिला अदालत ने सहकारी समितियों से जुड़े धन के दुरुपयोग के एक मामले में रविवार को पूर्व उप प्रधानमंत्री रबी लामिछाने को छह दिन के लिए हिरासत में भेज दिया।

केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो की पुलिस टीम ने शुक्रवार को राजधानी के बाहरी इलाके वनस्थली में लाछिमाने (50) की पार्टी के कार्यालय पर छापा मारकर उन्हें गिरफ्तार किया, जो राष्ट्रीय स्वतंत्र पार्टी के अध्यक्ष भी हैं।

कास्की जिला न्यायालय के न्यायाधीश नवराज दहल की एकल पीठ ने पोखरा में स्थित सूर्यदर्शन सहकारी समितियों के धन के दुरुपयोग में कथित संलिप्तता की जांच के लिए पुलिस को लामिछाने को हिरासत में रखने की अनुमति दी।

पूर्व गृह मंत्री लाछिमाने तीन और दिन तक पुलिस हिरासत में रहेंगे क्योंकि वह पहले ही तीन दिन हिरासत में बिता चुके हैं। उन पर सहकारी समितियों से संबंधित 1.35 अरब रुपये के दुरुपयोग का आरोप है।

संकटग्रस्त सहकारी समितियों की जांच के लिए एक संसदीय विशेष जांच समिति का गठन किया गया था। समिति की रिपोर्ट में आरोप लगाया गया है कि लामिछाने मीडिया कंपनी के प्रबंध निदेशक रहते हुए सूर्यदर्शन और गोरखा मीडिया नेटवर्क समेत विभिन्न सहकारी समितियों के धन का दुरुपयोग करने में शामिल थे।

रिपोर्ट में सहकारी धोखाधड़ी में भूमिका के लिए कई अन्य लोगों को भी जिम्मेदार ठहराया गया है।

भाषा जोहेब माधव

माधव