सिंगापुर, सात अक्टूबर (भाषा) सिंगापुर के भारतीय मूल के पूर्व परिवहन मंत्री एस ईश्वरन ने भ्रष्टाचार के एक मामले में सोमवार को अपनी एक साल कारावास की सजा शुरू की। उन्होंने अपनी दोषसिद्धि को चुनौती नहीं दी और देश से माफी मांगी।
ईश्वरन (62) को दो उद्योगपतियों से सात साल की अवधि में करीब 3,13,200 डॉलर के अवैध उपहार हासिल करने और न्याय को अवरुद्ध करने के मामले में पिछले सप्ताह बृहस्पतिवार को कारावास की सजा सुनाई गई थी।
पूर्व मंत्री ने इससे पहले आज फेसबुक पर एक बयान में कहा कि वह अदालत द्वारा सुनाई गई सजा को चुनौती नहीं देंगे।
उन्होंने 24 सितंबर को अपना गुनाह कबूल कर लिया था।
भाषा
वैभव मनीषा
मनीषा