यूनान में पूर्व प्रधानमंत्री कोस्टास सिमिटिस का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार

यूनान में पूर्व प्रधानमंत्री कोस्टास सिमिटिस का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार

  •  
  • Publish Date - January 9, 2025 / 07:51 PM IST,
    Updated On - January 9, 2025 / 07:51 PM IST

एथेंस, नौ जनवरी (एपी) यूनान के पूर्व प्रधानमंत्री कोस्टास सिमिटिस का बृहस्पतिवार को राजधानी एथेंस में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा। सिमिटस के अंतिम दर्शन के लिए सेंट्रल कैथेड्रल के बाहर सड़क पर बड़ी संख्या में शोक संतप्त लोग जमा हुए।

सिमिटिस का पिछले सप्ताहांत 88 साल की उम्र में निधन हो गया था। उन्हें यूनान को यूरोपीय संघ (ईयू) की आम मुद्रा में शामिल कराने का श्रेय दिया जाता है। यूनान के विकास में सिमिटिस के योगदान को मान्यता देने के लिए उन्हें मौजूदा प्रधानमंत्री को दिए जाने वाले सभी सम्मान के साथ दफनाया जाएगा।

एथेंस में फर्स्ट सिमेट्री में दफनाए जाने से पहले दोपहर में मेट्रोपॉलिटन कैथेड्रल में सिमिटिस की याद में एक श्रद्धांजलि सभा आयोजित की जाएगी। 23 जून 1936 को जन्मे सिमिटिस जनवरी 1996 से मार्च 2004 तक यूनान के प्रधानमंत्री रहे। उनके परिवार में उनकी 60 वर्षीय पत्नी डेफ्ने और दो बेटियां हैं।

एपी पारुल पवनेश

पवनेश