भारतीय मूल के पूर्व ब्रिटिश सांसद आलोक शर्मा को संसद के उच्च सदन का सदस्य मनोनीत किया गया

भारतीय मूल के पूर्व ब्रिटिश सांसद आलोक शर्मा को संसद के उच्च सदन का सदस्य मनोनीत किया गया

  •  
  • Publish Date - July 6, 2024 / 07:40 PM IST,
    Updated On - July 6, 2024 / 07:40 PM IST

(अदिति खन्ना)

लंदन, छह जुलाई (भाषा) ब्रिटेन में इस सप्ताह हुए आम चुनाव नहीं लड़ने वाले कंजरवेटिव पार्टी के भारतीय मूल के पूर्व सांसद आलोक शर्मा को संसद के उच्च सदन ‘हाउस ऑफ लॉर्ड्स’ का सदस्य मनोनीत किया गया था।

शर्मा के मनोनयन पर ब्रिटेन के महाराजा चार्ल्स तृतीय ने अपनी मुहर लगा दी जिसके बाद वह हाउस ऑफ लार्ड्स के सदस्य बन गये हैं ।

ब्रिटेन के तत्कालीन प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने (दो दिन पहले) शर्मा समेत सात व्यक्तियों को उच्च सदन के लिए मनोनीत किया था, जिनमें पूर्व प्रधानमंत्री थेरेसा मे भी शामिल हैं।

शर्मा ने शुक्रवार को ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “हाउस ऑफ लॉर्ड्स में मनोनीत किए जाने को लेकर विनम्र महसूस कर रहा हूं, लेकिन कंजरवेटिव पार्टी के कई अच्छे उम्मीदवारों का हारते देखकर दुख हुआ, जिनमें रीडिंग वेस्ट एंड मिड बर्कशायर के प्रत्याशी भी शामिल हैं।”

शर्मा के संसदीय क्षेत्र रीडिंग वेस्ट एंड मिड बर्कशायर से लेबर पार्टी की ओलिविया बेली को जीत मिली है।

आगरा में जन्मे शर्मा (56) को दो साल पहले सीओपी-26 जलवायु शिखर सम्मेलन के अध्यक्ष के रूप में उनके नेतृत्व में जलवायु परिवर्तन से निपटने को लेकर उनके योगदान के लिए पिछले साल चार्ल्स तृतीय की नव वर्ष सम्मान सूची में सर आलोक की उपाधि दी गई थी । इसके बाद वह अब लॉर्ड शर्मा बन गए हैं।

शर्मा ने कहा, ‘‘मैं कंजर्वेटिव पार्टी के अपने सहयोगियों का समर्थन करना जारी रखूंगा और सांसद के तौर पर अपने निर्वाचन क्षेत्र के लोगों की सेवा करता रहूंगा।’’

भाषा जोहेब रंजन

रंजन