पाकिस्तान : इमरान खान की पॉलीग्राफ जांच के लिए अडियाला जेल पहुंची फॉरेंसिक टीम

पाकिस्तान : इमरान खान की पॉलीग्राफ जांच के लिए अडियाला जेल पहुंची फॉरेंसिक टीम

  •  
  • Publish Date - July 23, 2024 / 09:22 PM IST,
    Updated On - July 23, 2024 / 09:22 PM IST

लाहौर, 23 जुलाई (भाषा) पिछले साल नौ मई को पाकिस्तान में हुई अभूतपूर्व हिंसा के सिलसिले में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पॉलीग्राफ जांच करने के लिए 12 सदस्यीय फॉरेंसिक टीम मंगलवार को अडियाला जेल पहुंची। मीडिया में आई एक खबर में यह जानकारी दी गई।

खान को राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो (एनएबी) द्वारा 19 करोड़ पाउंड के कथित भ्रष्टाचार के मामले में गिरफ्तार किये जाने के बाद, पिछले साल नौ मई को देशभर में व्यापक हिंसा भड़क गई थी।

‘एक्सप्रेस ट्रिब्यून’ की खबर के अनुसार, पुलिस उपाधीक्षक के नेतृत्व में लाहौर पुलिस की टीम यह जांच कराने के लिए जेल परिसर में पहुंची।

खबर में कहा गया है कि उनके साथ पंजाब फॉरेंसिक विज्ञान एजेंसी (पीएफएसए) के विशेषज्ञ भी हैं। पीएफएसए के विशेषज्ञ पूर्व प्रधानमंत्री की पॉलीग्राफ जांच और आवाज का मिलान करेंगे।

लाहौर पुलिस की टीम जांच के दौरान खान से नौ मई की घटना के विभिन्न पहलुओं के बारे में भी पूछताछ करेगी।

नौ मई के विरोध प्रदर्शन के दौरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने सेना मुख्यालय और स्मारकों सहित सैन्य प्रतिष्ठानों पर हमला किया और तोड़फोड़ की।

इस बीच, पाकिस्तानी अधिकारियों ने सुरक्षा मानकों के उल्लंघन के आरोप में इमरान खान की पार्टी के केंद्रीय कार्यालय को सील कर दिया है। यह जानकारी मंगलवार को सामने आई।

इस्लामाबाद नगर निगम ने सोमवार को यह कार्रवाई की।

अधिकारियों ने राजधानी इस्लामाबाद में स्थित इमारत के द्वार पर एक नोटिस चिपकाया है।

स्थानीय मजिस्ट्रेट द्वारा हस्ताक्षरित नोटिस में लिखा है, ‘‘इमारत को इस्लामाबाद अग्नि निवारण और जीवन सुरक्षा विनियमन 2010 की धारा 5(3) के तहत सील कर दिया गया है।’’

भाषा शफीक सुभाष

सुभाष