For the first time the film will be shot in space, know which actors will work

पहली बार अंतरिक्ष में होगी फिल्म की शुटिंग, जानिए कौन-कौन से कलाकार करेंगे काम

For the first time the film will be shot in space, know which actors will work

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:54 PM IST
,
Published Date: September 18, 2021 6:41 am IST

First Film Shooting in space

मास्कोः धरती पर विभिन्न फिल्मों का निर्माण होने के बाद अब अंतरिक्ष में फिल्म की शुटिंग होने जा रही है। अलग-अलग दृश्यों को फिल्माने के लिए दो अंतरिक्ष यात्रियों और दो सिनेमा पेशेवरों का एक दल आतंरिक्ष के लिए रवाना होने वाली है। ये दल रूस के रहने वाले है। अगले महीने से फिल्म शुटिंग की शुरूआत हो जाएंगी। फिल्मों के निर्देशक और निर्माताओं के लिए यह रोमांचक भरा है। बता दें कि आतंरिक्ष में पहली बार फिल्म की शुटिंग होने वाली है।

 

READ MORE : CSK vs MI IPL 2021 Preview: कल से फिर शुरू हो रहा ‘इंडिया का त्योहार’, क्या Dhoni पर भारी पड़ेंगे Rohit?

मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि यह फिल्म एक सामान्य व्यक्ति की कहानी के इर्द-गिर्द बनाई गई है। एक डॉक्टर जिसका अंतरिक्ष से कोई लेना-देना नहीं था और इसके बारे में कभी नहीं सोचा था कि उसे आईएसएस की यात्रा करने की पेशकश की जाती है और एक अंतरिक्ष यात्री के जीवन को बचाने की पेशकश की जाती है। हालांकि इसमें शामिल कलाकारों के नामों को अभी सार्वजनिक नहीं किया गया है।

 
Flowers