बांसुरी वादक राकेश चौरसिया ने ऊड संगीत उत्सव में इजराइल वासियों को मंत्रमुग्ध किया

बांसुरी वादक राकेश चौरसिया ने ऊड संगीत उत्सव में इजराइल वासियों को मंत्रमुग्ध किया

  •  
  • Publish Date - November 26, 2024 / 01:37 PM IST,
    Updated On - November 26, 2024 / 01:37 PM IST

(हरिंदर मिश्रा)

यरूशलम, 26 नवंबर (भाषा) इजराइल में भारतीय संगीत के प्रशंसकों के बीच लोकप्रिय संगीतज्ञ और ग्रैमी पुरस्कार विजेता बांसुरी वादक राकेश चौरसिया ने यहां 25वें अंतरराष्ट्रीय ऊड महोत्सव में अपनी स्वर लहरियों से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।

चौरसिया और तबला वादक पंडित कालीनाथ मिश्रा की जुगलबंदी ने संगीतप्रेमियों को बांधकर रखा।

यह चौरसिया की इजराइल में चौथी प्रस्तुति थी। उनके चाचा पंडित हरिप्रसाद चौरिसया विश्व विख्यात बांसुरी वादक हैं।

राकेश चौरसिया ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘मुझे यहां बार-बार आना पसंद है क्योंकि यहां श्रोता हमेशा गर्मजोशी से स्वागत करते हैं। इस बार भी अच्छा अनुभव रहा।’’

दस दिवसीय उत्सव में ट्यूनीशियाई गायिका हबीबा मसिका को श्रद्धांजलि देना तथा ‘ट्रैक्टर रिवेंज बैंड’ और ‘पियुट एन्सेम्बल’ की जुगलबंदी भी शामिल है।

भारतीय दूतावास में मिशन के उप प्रमुख राजीव बोडवाडे ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘आज रात प्रतिष्ठित यरूशलम अंतरराष्ट्रीय ऊड उत्सव में दो बार के ग्रैमी पुरस्कार विजेता राकेश चौरसिया और पंडित कालीनाथ मिश्रा की प्रस्तुति भारत और इजराइल के बीच जारी सांस्कृतिक सहयोग में दीर्घकालिक योगदान देगी ।’’

भाषा वैभव नरेश

नरेश