अमेरिका में आये तूफान से पांच लोगों की मौत

अमेरिका में आये तूफान से पांच लोगों की मौत

  •  
  • Publish Date - March 15, 2025 / 08:57 PM IST,
    Updated On - March 15, 2025 / 08:57 PM IST

ओक्लाहोमा सिटी, 15 मार्च (एपी) अमेरिका के ज्यादातर हिस्सों में आए जबरदस्त तूफान में कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई है।

मिसौरी के बेकर्सफील्ड क्षेत्र में आये तूफान के कारण कम से कम दो लोगों की मौत हो गई।

मिसौरी प्रांत राजमार्ग गश्ती दल ने शनिवार को सोशल मीडिया के माध्यम से बताया कि कई लोग घायल भी हुए हैं।

अधिकारियों ने कहा कि टेक्सास पैनहैंडल की अमरिलो काउंटी में धूल भरी आंधी के दौरान कार दुर्घटनाओं में तीन लोगों की मौत हो गई।

एपी देवेंद्र माधव

माधव