मैडिसन, 16 दिसंबर (एपी) अमेरिका में विस्कॉन्सिन के एक ईसाई स्कूल में सोमवार को हुई गोलीबारी में पांच लोगों की मौत हो गई और कुछ अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।
मैडिसन पुलिस प्रमुख शॉन बार्न्स ने बताया कि मृतकों में संदिग्ध हमलावर भी शामिल है।
पुलिस ने कहा कि गोलीबारी राज्य की राजधानी मैडिसन में ‘एबंडेंट लाइफ क्रिश्चियन स्कूल’ में हुई।
एपी नेत्रपाल शफीक
शफीक