पेशावर, चार जनवरी (भाषा) उत्तर-पश्चिम पाकिस्तान की प्रांतीय राजधानी पेशावर में शनिवार को एक वाणिज्यिक प्लाजा की संपत्ति के स्वामित्व को लेकर दो समूहों के बीच गोलीबारी में कम से कम पांच लोग मारे गए और एक घायल हो गया।
पुलिस के अनुसार, यह हिंसक घटना खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के पेशावर जिले के तहकल इलाके में हुई। भारी पुलिस बल को मौके पर भेजा गया।
पुलिस अधिकारियों ने बताया, ‘‘घटना के बाद संदिग्ध मौके से भाग गए। हमने अपराधियों को पकड़ने के लिए इलाके में तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।’’
भाषा आशीष सुरेश
सुरेश