शिकागो । अमेरिका में शिकागो के उपनगरीय इलाके में शवयात्रा के दौरान गाड़ियों पर की गई गोलीबारी में चार लोग जख्मी हुए हैं जिनमें से दो की हालत गंभीर है। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि शनिवार दोपहर करीब एक बजे एक पिकअप ट्रक एक अन्य वाहन को खींच लेकर ले जा रहा था तभी गाड़ी के अंदर से किसी ने गोलीबारी कर दी। शव यात्रा शिकागो से उपनगरीय क्षेत्र ‘ओक पार्क’ जा रही थी।
यह भी पढ़े : शिव कृपा दिलाने वाला आषाढ़ का गुरु प्रदोष व्रत, जानें शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और महाउपाय
पुलिस ने बताया कि गाड़ी में सवार दो लोगों को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया है। शव यात्रा में शामिल अन्य वाहन में सवार दो व्यक्ति भी गोलीबारी में जख्मी हुए हैं लेकिन उनकी हालत गंभीर नहीं है और उनका अस्पताल में इलाज किया गया है। गोलीबारी में कोई राहगीर जख्मी नहीं हुआ है और पुलिस ने भी किसी को गिरफ्तार नहीं किया है। ओक पार्क पुलिस ने कहा कि विभाग को शव यात्रा के संबंध में खतरे की कोई सूचना नहीं थी। पुलिस प्रमुख शेटोनिया जॉनसन ने कहा कि विभाग का मानना है कि लोगों के लिए कोई खतरा नहीं था।
यह भी पढ़े : हलचल मचाने को तैयार है महिंद्रा की नई इलेक्ट्रिक कार, सिंगल चार्ज पर देगी जबरदस्त रेंज, कीमत सिर्फ…