सियोल, तीन जनवरी (एपी) दक्षिण कोरिया के सेओंगनाम शहर में शुक्रवार को एक बड़ी व्यावसायिक इमारत में आग लगने के बाद दर्जनों लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। अग्निशमन अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
ग्योंगगी प्रांतीय अग्निशमन विभाग के अनुसार, आग लगने की घटना के बाद 100 से अधिक अग्निशमन कर्मी और 40 वाहन घटनास्थल पर तैनात किए गए।
टीवी फुटेज में इमारत के निचले हिस्से से धुआं और लपटें निकलती दिखाई दे रही थीं।
विभाग के अधिकारियों ने बताया कि लगभग 50 लोग इमारत से बाहर निकलने में कामयाब रहे जबकि आपातकालीन कर्मचारियों ने अन्य 40 लोगों को बाहर निकाला। यह तुरंत स्पष्ट नहीं हो सका है कि आठ मंजिला इमारत के अंदर अब भी कोई व्यक्ति है या नहीं।
अग्निशमन विभाग ने बताया कि कुछ लोग धुएं की चपेट में आ गये, जिसका उपचार किया गया, हालांकि किसी के गंभीर रूप से घायल होने की खबर नहीं है।
आग लगने के कारण का अब तक पता नहीं चल पाया है।
एपी जितेंद्र अविनाश
अविनाश