नौका में लगी भीषण आग.. 36 लोगों की जलकर मौत.. 200 लोग झुलसे

बांग्लादेश में एक नौका में आग लगने से 36 लोगों की मौत

  •  
  • Publish Date - December 24, 2021 / 11:35 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:38 PM IST

ढाका, 24 दिसंबर (भाषा) दक्षिणी बांग्लादेश में शुक्रवार को लोगों को ले जा रही एक नौका में आग लगने से कम से कम 36 लोगों की मौत हो गई और कम से कम 200 लोग झुलस गए।

पढ़ें- चोरी करने के बाद पसीजा चोरों का दिल.. सच्चाई पता चलने पर लौटा गए सामान, पर्ची छोड़कर मांगी माफी

अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

यह आग, बारगुना जा रही नौका एमवी अभिजन-10 के इंजन कक्ष में स्थानीय समयानुसार शुक्रवार को तड़के तीन बजे लगी। यह नौका ढाका से रवाना हुई थी।

हमारे 𝕎𝕙𝕒𝕥𝕤 𝕒𝕡𝕡 Group’s में शामिल होने के लिए यहां Click करें.

द ढाका ट्रिब्यून ने अपनी एक खबर में कहा, ‘‘अधिकारियों ने झलकथी में सुगंधा नदी पर जा रही नौका से जले हुए कम से कम 36 शव बरामद किए हैं। यह स्थान राजधानी ढाका से 250 किलोमीटर दक्षिण में है।’’

पढ़ें- किसानों के 2 लाख तक का कर्ज माफ करने का ऐलान, पंजाब के सीएम का बड़ा तोहफा, 10-15 दिनों में खाते में जमा होगी राशि

खबर में नौका प्रशासन, पुलिस और दमकल कर्मियों के हवाले से बताया गया कि घटना में कम से कम 200 लोग झुलस गए हैं और स्थानीय अस्पताल में उनका उपचार चल रहा है।

पढ़ें- देश में अब तक ‘ओमिक्रॉन’ के 358 मामले आए सामने… 114 लोग संक्रमण से हो चुके हैं मुक्त