इटली में 20 मंजिला इमारत में आग लगी, कोई हताहत नहीं |

इटली में 20 मंजिला इमारत में आग लगी, कोई हताहत नहीं

इटली में 20 मंजिला इमारत में आग लगी, कोई हताहत नहीं

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:27 PM IST, Published Date : August 30, 2021/1:51 pm IST

मिलान, 30 अगस्त (एपी) इटली के मिलान में 20 मंजिला एक इमारत में लगी आग को बुझाने के लिए दमकल कर्मियों ने रातभर मशक्कत की। आग की वजह से इमारत तबाह हो गई है लेकिन किसी के लापता होने का कोई संकेत नहीं है।

अधिकारियों के मुताबिक, इमारत में रविवार को आग लगी थी और धुएं के कारण कुछ लोग बीमार पड़े हैं लेकिन किसी की हालत गंभीर नहीं है या किसी की मौत नहीं हुई है।

इस इमारत में रहने वालों में इतावली रैपर महमूद भी शामिल हैं जो 2019 के सेन रेमो संगीत महोत्सव के विजेता हैं।

रोम में गृह मंत्रालय के एक अधिकारी कारलो सिबिया ने कहा कि आग के कारण का पता लगाया जाना है लेकिन ऐसा लगता है कि आग का तेजी से फैलने का कारण थर्मल कवरिंग है।

दमकल कर्मियों ने फ्लैटों के दरवाजे तोड़-तोड़कर देखा कि कहीं कोई शख्स फंसा हुआ तो नहीं है।

कमांडर फेलिस इराका ने कहा कि किसी के भी लापता होने का कोई साक्ष्य नहीं है।

करीब 200 फुट ऊंची यह इमारत 2021 विकास परियोजना का एक हिस्सा है ।

एपी

नोमान मनीषा

मनीषा

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)