लंदन । Filmmaker Arpana Sen surprised फिल्मकार अपर्णा सेन और नंदिता दास को भारतीय और वैश्विक सिनेमा में उत्कृष्ट योगदान के लिए इस साल के लंदन भारतीय फिल्मोत्सव (एलआईएफएफ) में ‘आइकॉन’ पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। लंदन, बर्मिंघम, मैनचेस्टर और लीड्स शहरों में दो सप्ताह चला फिल्मोत्सव पिछले सप्ताह संपन्न हुआ और इस दौरान परिचर्चा सत्र, सिनेमा चर्चा और एक पुरस्कर समारोह का आयोजन किया गया।
Read more : कमजोर वर्ग के मेधावी छात्रों और खिलाड़ियों के लिए शुरू हुई ये छात्रवृत्ति योजना, जानें डिटेल्स
Filmmaker Arpana Sen surprised सेन ने कहा, ‘‘एलआईएफएफ से आइकॉन पुरस्कार प्राप्त करना बेहद सम्मान और खुशी की बात है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘व्यावसायिक समझौते के बिना 40 वर्षों तक अपनी शर्तों पर फिल्में बनाना अक्सर बिना फायदे वाला काम लगता है, लेकिन, आइकॉन पुरस्कार के बाद मैं अच्छा महसूस कर रही हूं।’’
Read more : फिर बदला साप्ताहिक अवकाश को लेकर लिया गया फैसला, अब इस दिन नहीं मिलेगी छुट्टियां
Filmmaker Arpana Sen surprised वहीं, दास ने भी आइकॉन पुरस्कार मिलने पर खुशी जताई और कहा कि वह इसके लिए एलआईएफएफ की आभारी हैं।
Follow us on your favorite platform: